JDU ने जारी की एक और लिस्ट, दूसरी लिस्ट में 44 प्रत्याशियों का नाम शाामिल, मुस्लिम चेहरों को भी मिला टिकट

नीतीश कुमार की JDU ने बिहार चुनाव के लिए 44 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है, जिसमें केसरिया से शालिनी मिश्रा और शिवहर से श्वेता गुप्ता शामिल हैं.;

Update: 2025-10-16 05:52 GMT

पटना। JDU ने एक और लिस्ट करते हुए अपने 101 उम्मदवारों की ऐलान कर दिया है। बता दें कि इस लिस्ट में 44 प्रत्याशियों का नाम शाामिल है।

इन प्रत्याशियों को दिया गया मौका

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनावों में पार्टी ने लेसी सिह को धमदाहा, अमरपुर से जंयत राज, चकाई से सुमित सिंह, चैनपुर से जमा खान जैसे प्रत्याशियों पर भरोसा जताया गया है।





गोपाल मंडल का कटा टिकट

जानकारी के मुताबिक पार्टी ने गोपाल मंडल का टिकट काट दिया है।

मुस्लिम चेहरों को भी मिला टिकट

बता दें कि जेडीयू ने अपनी इस लिस्ट में मुस्लिम समाज के चार चेहरों को भी टिकट दिया है। पार्टी ने इस फैसले से एक बड़ा राजनीतिक संदेश देने की कोशिश की है।

Tags:    

Similar News