दिलकश हो रही नौकरी: ऑफिस में डेटिंग जोन के मामले में भारत का स्थान विश्व में दूसरे स्थान पर : इंटरनेशनल स्टडी में हुआ खुलासा
नई दिल्ली। प्यार सिर्फ डेटिंग एप पर ही नहीं होता। भारत में अब ये ऑफिस तक पहुंच चुका है। बता दें कि एक इंटरनेशनल स्टडी में खुलासा हुआ है कि ऑफिस रोमांस में इंडिया पूरी दुनिया में दूसरे स्थान पर है। मीटिंग रुम से लेकर चाय ब्रेक तक ऑफिस ही एक नया डेटिंग जोन बना हुआ है।
डेटिंग जोन बना ऑफिस
ऑफिस में डेटिंग जोन के मामले में भारत का स्थान चौंकाने वाला है। दरअसल रैंकिंग की अगर बात की जाए तो मैक्सिको नंबर वन पर है, अमेरिका ब्रिटेन कनाडा जैसे देशों को पीछे छोड़ते हुए सीधा दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। ऐसे मे कहा जाने लगा है कि ऑफिस सिर्फ काम की जगह नहीं बल्कि डेटिंग जोन बन गया है। यहां दिल व डेडलाइन दोनों साथ साथ चल रहे हैं।
पुरुष करते हैं ऑफिस में ज्यादा रोमांस
एक सर्वे में ये भी सामने आया है कि पुरुषों के सहकर्मी को डेट करने की संभावना ज्यादा होती है। लगभग 51 प्रतिशत पुरुषों ने कहा कि उन्होने ऐसा किया है, वहीं महिलाओं में ये आंकड़ा 36 प्रतिशत है। ज्यादातर महिलाएं अपने प्रोफेशनल इमेज व करियर को लेकर अलर्ट रहती है। वहीं पुरुष पर्सनल रिश्तों में हो रहे उलझन को लेकर ज्यादा परेशान दिखते हैं।
इस ट्रेंड के पीछे के क्या है कारण
जानकारी के मुताबिक विशेषज्ञों का कहना है कि इस रुझान के पीछे कई कारक हैं। बता दें कि लोग अपने दिन का अधिकांश समय कार्यस्थल पर बिताते हैं, जिससे सहकर्मियों के बीच भावनात्मक बंधन बनने की संभावना बढ़ जाती है। भारत में रिश्ते-नातों को लेकर लोगों का नजरिया अधिक खुला हो रहा है। आधुनिक कार्यालय संस्कृति व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन के बीच की रेखाओं को धुंधला कर रही है।