B से 'बीड़ी-बिहार' विवाद पर अंतत: केरल कांग्रेस ने मानी गलती, जानें कांग्रेस ने क्या दी सफाई

केरल प्रदेश कांग्रेस (KPCC) के अध्यक्ष ने स्वीकार किया कि सोशल मीडिया पर बिहार को "बीड़ी" से जोड़ने वाली विवादित पोस्ट उनके लिए बड़ी भूल थी।;

Update: 2025-09-06 11:38 GMT

नई दिल्ली। बिहार की तुलना बीड़ी से किए जाने को लेकर अब केरल कांग्रेस ने माफी मांगी है। उन्होंने स्वीकार किया कि सोशल मीडिया पर बिहार को "बीड़ी" से जोड़ने वाली विवादित पोस्ट उनके लिए बड़ी भूल थी। बता दें कि इस पोस्ट के चलते राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई थी। बाद में पार्टी ने पोस्ट को हटा दिया और सार्वजनिक माफी भी मांगी।

पार्टी अध्यक्ष ने स्वीकार की सोशल मीडिया टीम की गलती

जानकारी के मुताबिक केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (KPCC) के अध्यक्ष सनी जोसेफ ने स्वीकार किया कि पोस्ट करने में "गलती और लापरवाही" हुई। उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि पार्टी की सोशल मीडिया टीम ने बिना सतर्कता के यह टिप्पणी प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर दी थी। सनी जोसेफ ने बताया, पोस्ट हटा दी गई है। जिम्मेदार शख्स सोशल मीडिया हैंडल के एडमिन और ऑपरेटर ने माफी मांगी और पोस्ट हटाई। कांग्रेस इसका समर्थन नहीं करती। सनी जोसेफ ने यह भी बताया कि इस मामले पर पूर्व विधायक वीटी बालराम से चर्चा हुई, जो KPCC के डिजिटल मीडिया सेल के प्रभारी हैं।

विपक्ष ने कसा था तंज

बता दें कि केरल कांग्रेस के पोस्ट को लेकर बीजेपी समेत NDA के तमाम नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी और इसे बिहार का अपमान बताया था। बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने कहा, "कांग्रेस का असली चरित्र बार-बार सामने आ रहा है। पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता का अपमान किया और अब बिहार की तुलना बीड़ी से की। यह माफी जनता के गुस्से का नतीजा है और बिहार की जनता इसे नहीं भूलेगी।"

Tags:    

Similar News