KFC और पिज्जा हट होने जा रहा है मर्ज! कंपनी के इस ऐलान से शेयर में आया जबरदस्त उछाल, जानें क्यों लिया यह फैसला
नई दिल्ली। केएफसी और पिज्जा हट की ऑपरेटर कंपनी सफायर फूड्स इंडिया लिमिटेड, देवयानी इंटरनेशनल लिमिटेड में मर्जर करने जा रही है। पिज्जा-बर्गर की दुनिया का सबसे बड़ा मर्जर माना जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह डील ऐसे समय में हो रही है जब भारत में फास्ट-फूड फ्रेंचाइजी को घटती बिक्री और मार्जिन के दबाव का सामना करना पड़ रहा है। बढ़ती महंगाई के चलते उपभोक्ता बाहर खाना खाने के बजाय घर पर ही खाना ऑर्डर कर रहे हैं।
100 शेयरों के बदले 177 शेयर जारी करेगी
डील के तहत देवयानी, सफायर के प्रत्येक 100 शेयरों के बदले 177 शेयर जारी करेगी और उसे ज्वाइंट यूनिट के ऑपरेशन के दूसरे पूरे वर्ष से 210 करोड़ रुपए से 225 करोड़ रुपए तक के सालाना फायदे की उम्मीद है। डील के तहत, ग्रुप की कंपनी आर्कटिक इंटरनेशनल, मौजूदा प्रमोटरों से सफायर फूड्स की लगभग 18.5 प्रतिशत पेड-अप इक्विटी का अधिग्रहण करेगी, जिसमें आपसी सहमति से किसी वित्तीय निवेशक को हिस्सेदारी सौंपने का विकल्प भी शामिल है। प्रस्तावित मर्जर को सभी ती नियामक एवं वैधानिक स्वीकृती लेना बाकी है, जिसमें स्टॉक एक्सचेंज, भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग, राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण तथा दोनों कंपनियों के शेयरधारकों और लेनदारों की स्वीकृति शामिल है। इन स्वीकृतियों को प्राप्त करने की प्रक्रिया में लगभग 12 से 15 महीने लगने की उम्मीद है, जिसके बाद मर्जर प्रभावी हो जाएगा।
विदेशों में 3,000 से अधिक आउटलेट संचालित करती हैं
यम ब्रांड्स की साझेदार कंपनियां भारत और विदेशों में 3,000 से अधिक आउटलेट संचालित करती हैं, जिनमें केएफसी और पिज्जा हट के डाइन-इन रेस्टोरेंट शामिल हैं। इन कंपनियों का प्रमुख मुकाबला मैकडॉनल्ड्स और डोमिनोज पिज्जा चेन के भारतीय संचालकों – वेस्टलाइफ फूडवर्ल्ड और जुबिलेंट फूडवर्क्स के साथ है। कंपनी द्वारा स्टॉक एक्सचेंज में दाखिल किए गए दस्तावेज के अनुसार लेनदेन पूरा होने पर, देवयानी इंटरनेशनल दोनों कंपनियों के संचालन को मिलाकर भारत के सबसे बड़े क्विक-सर्विस रेस्टोरेंट (क्यूएसआर) संचालकों में से एक बन जाएगी। देवयानी इंटरनेशनल लिमिटेड के गैर-कार्यकारी अध्यक्ष रवि जयपुरिया ने कहा कि देवयानी इंटरनेशनल लिमिटेड और सफायर फूड्स इंडिया लिमिटेड का मर्जर हमारी विकास यात्रा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि और निर्णायक कदम है।
8 फीसदी तक का हुआ इजाफा
डीआईएल को पूरे भारतीय बाजार में केएफसी और पिज्जा हट ब्रांडों के लिए फ्रेचाइज अधिकार प्राप्त हो गए हैं। इस मर्जर से श्रीलंका में हमारी मजबूत अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति भी जुड़ गई है, जो हमारे मौजूदा विदेशी ऑपरेटर्स को और भी मजबूत बनाती है। इस ऐलान के बाद देवयानी इंटरनेशनल के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली और करीब 8 फीसदी तक का इजाफा देखने को मिला। बीएसई के आंकड़ों के अनुसार देवयानी इंटरनेशनल के शेयर कारोबारी सत्र के दौरान करीब 8 फीसदी की तेजी के साथ 159.45 रुपए पर पहुंच गए जबकि सुबह तेजी के साथ 156.90 रुपए ओपन हुआ था।