नेशनल हेराल्ड केस पर खड़गे का बड़ा बयान, बोले- यह मामला गांधी परिवार को परेशान करने के लिए...

Update: 2025-12-17 04:56 GMT

नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड केस सुर्खियों में है। दरअसल दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की तरफ से दाखिल मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों पर संज्ञान लेने से इनकार कर दिया। जोकि गांधी परिवार के लिए राहत भरी बात थी। हालांकि इसके बाद सियासत हलचल देखने को मिली। ऐसे में आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रेस वार्ता की। उन्होंने कहा कि यह मामला सिर्फ गांधी परिवार को परेशान करने के लिए रचा गया है।

क्या बोले मल्लिकार्जुन खरगे

नेशनल हेराल्ड मामले पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, वे राजनीतिक बदले की भावना से ऐसा कर रहे हैं। यह मामला सिर्फ गांधी परिवार को परेशान करने के लिए रचा गया है। इस मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं है। हमारा नारा है 'सत्यमेव जयते', और हम इस फैसले का स्वागत करते हैं।

Tags:    

Similar News