लालू प्रसाद यादव का बड़ा बयान, कहा-तेजस्वी ने पार्टी को आगे बढ़ाने का काम किया है, क्या पिता के इस बयान से रोहिणी होगी दुखी...
पटना। लालू परिवार में फूट के बीच राजद मुखिया लालू प्रसाद यादव का बड़ा बयान सामने आया है। आज देर शाम लालू यादव का बयान तेजस्वी यादव के समर्थन में आया है। लालू यादव ने कहा कि तेजस्वी ने पार्टी को आगे बढ़ाने का काम किया है।
लालू की प्रतिक्रिया का सबको था इंतजार
राजद मुखिया लालू प्रसाद यादव के इस बयान से राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। बेटी रोहिणी आचार्य के परिवार और पार्टी छोड़ने के बाद लालू के इस बयान से कई मायने निकल कर सामने आ रहे हैं। बता दें कि इस पारिवारिक विवाद के बाद पूरा देश का ध्यान इस ओर था कि लालू की क्या प्रतिक्रिया होगी। इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारें में यह चर्चा थी कि पिता और पार्टी के मुखिया होने के नाते उनका समर्थन बेटा को मिलेगा या बेटी को।
रोहिणी आचार्य ने यह कहा था
यहां यह याद दिलाना भी जरूरी है कि जब रोहिणी ने घर छोड़ा था तब एयरपोर्ट पर मीडिया से कहा था मैं बहुत सौभाग्यशाली हूं कि मुझे लालू यादव जैसे महान पिता मिले हैं। उनके इस बयान से यह कयास लगाया जा रहा था कि लालू यादव बेटी के पक्ष में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करेंगे।