मारा गया लश्कर का टॉप कमांडर सैफुल्लाह, भारत में कई आतंकी हमलों का था साजिशकर्ता

लश्कर-ए-तैयबा और जमात नेता अबू सैफुल्लाह को पाकिस्तान के मटली शहर में मार दिया गया।;

Update: 2025-05-18 17:30 GMT

नई दिल्ली। लश्कर-ए-तैयबा के एक और टॉप कमांडर की पाकिस्तान में अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी है। लश्कर-ए-तैयबा और जमात नेता अबू सैफुल्लाह को पाकिस्तान के मटली शहर में मार दिया गया। जानकारी के मुताबिक अज्ञात हमलावरों ने दिन दहाड़े लश्कर कमांडर के सिर और सीने पर गोली मारी है।

भारत में तीन बड़े हमलों में था शामिल

बता दें कि आतंकी सैफुल्लाह भारत में हुए तीन बड़े हमलों में शामिल था। उसने साल 2001 में रामपुर में सीआरपीएफ कैंप में हुए हमले और बेंगलूरु में 2005 में हुए हमले में वो शामिल था। इसके अलावा उसने साल 2006 में महाराष्ट्र के नागपुर में आरएसएस मुख्यालय में हमले की साजिश रची थी।

नेपाल में छिपा रहा

सैफुल्लाह लंबे समय तक नेपाल में फर्जी पहचान के साथ छिपकर रहा था और अपने नापाक मंसूबों को अंजाम दे रहा था। भारतीय खुफिया एजेंसियों को सैउल्लाह के नेपाल में छिपे होने की जानकारी हुई तो वह भागकर पाकिस्तान चला गया। मुख्य तौर पर वह लश्कर-ए-तैयबा और जमात-उद-दावा के लिए फंड जुटाने का काम करता था।

Tags:    

Similar News