लातूर में नाबालिग शादी की कोशिश नाकाम, पुलिस ने रोकी रस्म, माता-पिता को नोटिस
एक जागरूक नागरिक ने महाराष्ट्र पुलिस की आपातकालीन हेल्पलाइन 112 पर कॉल कर संदिग्ध बाल विवाह की जानकारी दी। सूचना मिलते ही ड्यूटी पर मौजूद अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामला ‘दमिनी स्क्वाड’ और ‘भरोसा सेल’ को सौंप दिया।;
महाराष्ट्र के लातूर जिले में पुलिस ने एक नाबालिग की शादी को समय रहते रोक दिया। पुलिस के अनुसार, गुरुवार सुबह 12 नंबर पाटी इलाके में एक बाल विवाह समारोह होने की सूचना मिली थी।
एक जागरूक नागरिक ने महाराष्ट्र पुलिस की आपातकालीन हेल्पलाइन 112 पर कॉल कर संदिग्ध बाल विवाह की जानकारी दी। सूचना मिलते ही ड्यूटी पर मौजूद अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामला ‘दमिनी स्क्वाड’ और ‘भरोसा सेल’ को सौंप दिया।
भरोसा सेल की पीएसआई शमाल देशमुख के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शादी की रस्म को रोक दिया। अधिकारियों ने बताया कि नाबालिग के माता-पिता को औपचारिक नोटिस जारी किए गए हैं और उन्हें बाल कल्याण समिति (Child Welfare Committee) के सामने पेश होने का निर्देश दिया गया है।
पुलिस का कहना है कि बाल विवाह रोकना कानूनन आवश्यक है और इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए जागरूकता और सतर्कता जरूरी है।