लोकसभा स्थगित, रिजिजू का बड़ा बयान, बोले- 'सरकार SIR पर चर्चा के लिए तैयार'
नई दिल्ली। लोकसभा को भारी हंगामे के बाद कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। साथ ही बता दें कि संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि SIR पर चर्चा के लिए सरकार तैयार है।
क्या बोले रिजिजू
राज्यसभा में कार्यवाही शुरू होते ही संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि बीएसी की मीटिंग होनी है। सरकार चुनाव सुधार के मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है। इस पर बीएसी की मीटिंग में चर्चा होगी। लेकिन इससे पहले वंदे मातरम् पर चर्चा होगी। हम सभी दलों से चर्चा कर इसके समय पर फैसला करेंगे। सामान्य कामकाज होने देना चाहिए। इस पर टीएमसी के फ्लोर लीडर डेरेक ओ'ब्रायन ने कहा कि 14 दलों ने लिखकर दिया है कि हम इस पर चर्चा चाहते हैं। लोग जान गंवा रहे हैं।