BMC में बहुमत के करीब 'महायुति' गठबंधन, उद्धव गुट की शिवसेना की विदाई अब तय!
मुंबई। आज महाराष्ट्र महानगरपालिका की महापरीक्षा के नतीजे का दिन है। महाराष्ट्र की 29 महानगरपालिकाओं में वोटों की गिनती शुरू है। वहीं रूझानों में बीजेपी को बढ़त मिलती हुई दिख रही है। बीएमसी में बीजेपी पहली बार बहुमत के करीब पहुंच गई है। अभी तक 227 में से 172 सीटों के रुझान आए हैं जिसमें से 108 पर बीजेपी गठबंधन आगे है जबकि उद्धव शिवसेना गठबंधन महज 56 सीटों पर ही आगे चल रहा है और 3 पर कांग्रेस आगे है। बहुमत का आंकड़ा 114 का है।
शिवसेना की विदाई अब तय
बीजेपी में पहली बार बीजेपी + को बहुमत मिल गया है। ताजा रुझानों में बीजेपी + 115 सीटों पर आगे चल रहा है। इससे पहले लगातार यह सवाल पूछा जा रहा था कि क्या राज और उद्धव के हाथ मिलाने से बीजेपी को नुकसान होगा लेकिन चुनावी रुझानों ने साफ कर दिया है कि अब उद्धव गुट की शिवसेना की विदाई अब तय है। अभी तक 201 सीटों के रुझान आ गए हैं जिसमें से बीजेपी + को 115 और उद्धव सेना गठबंधन को 68 सीटें मिलती दिख रही है। इसके अलावा 10 सीटों पर कांग्रेस है।
102 सीटों 'महायुति' गठबंधन की बढ़त
बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के 227 वार्डों के लिए जारी मतगणना में अब तस्वीर साफ होने लगी है। ताजा रुझानों के अनुसार, BJP के नेतृत्व वाला 'महायुति' गठबंधन की बढ़त 102 सीटों की हो गई है। वहीं उद्धव ठाकरे की शिवसेना (UBT) और राज ठाकरे की मनसे का गठबंधन (UBT+) फिलहाल 57 सीटों पर ही आगे चल रहा है।