मलाइका अरोड़ा के डांस मूव्स पर मचा बवाल, हनी सिंह के साथ वीडियो देख भड़के नेटिजन्स

दोनों का नया गाना ‘चिलगम’ जल्द रिलीज होने वाला है, जिसका टीजर हाल ही में सोशल मीडिया पर शेयर किया गया। लेकिन इस टीजर में मलाइका के डांस मूव्स को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।;

By :  DeskNoida
Update: 2025-11-07 19:30 GMT

बॉलीवुड एक्ट्रेस और डांसर मलाइका अरोड़ा एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वजह है उनका नया म्यूजिक वीडियो, जिसमें वह रैपर यो यो हनी सिंह के साथ नजर आ रही हैं। दोनों का नया गाना ‘चिलगम’ जल्द रिलीज होने वाला है, जिसका टीजर हाल ही में सोशल मीडिया पर शेयर किया गया। लेकिन इस टीजर में मलाइका के डांस मूव्स को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

टीजर की शुरुआत में मलाइका अरोड़ा च्युइंग गम चबाते हुए नजर आती हैं और फिर वह बाइक पर लेटी हुई पोज देती दिखती हैं। इसके बाद एक सीन में वह हनी सिंह के बगल में खड़ी होकर बेहद बोल्ड अंदाज में डांस करती नजर आती हैं। इस दौरान उनकी कुछ हरकतों को नेटिजन्स ने ‘अश्लील’ और ‘ओवर’ बताया है।

सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और कई यूजर्स ने मलाइका को ट्रोल करना शुरू कर दिया है। एक यूजर ने लिखा, “52 साल की उम्र में इस तरह के डांस मूव्स अच्छे नहीं लगते।” वहीं दूसरे ने कहा, “सुनिधि चौहान और सान्या मल्होत्रा ने ‘आंख’ सॉन्ग में दिखाया कि आइटम सॉन्ग भी क्लासी हो सकता है, लेकिन मलाइका ने इसे अजीब बना दिया।”

कुछ लोगों ने हनी सिंह को भी इस वीडियो के लिए जिम्मेदार ठहराया है। एक कमेंट में लिखा गया, “हनी सिंह के गानों में अब सिर्फ दिखावा और ओवरएक्टिंग बची है, म्यूजिक का मजा खत्म हो गया है।” वहीं, कुछ फैंस मलाइका के समर्थन में भी सामने आए हैं और कहा कि हर कलाकार को अपनी अभिव्यक्ति का हक है और उम्र किसी की कला को सीमित नहीं करती।

बता दें कि मलाइका अरोड़ा इससे पहले भी कई आइटम सॉन्ग जैसे ‘मुन्नी बदनाम हुई’ और ‘छैय्या छैय्या’ में अपने डांस से दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं। हालांकि, इस बार उनका नया अंदाज दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आ रहा है।

Tags:    

Similar News