जोरदार हंगामे के बीच पारित हुआ मणिपुर जीएसटी बिल, लोकसभा की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित
नई दिल्ली। दोनों सदनों की कार्रवाई शुरू हो गई है। विपक्ष के सदस्य एसआईआर पर चर्चा की मांग को लेकर हंगामा और नारेबाजी कर रहे हैं। ऐसे में विपक्ष के जोरदार हंगामे के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मणिपुर जीएसटी (दूसरा संशोधन) विधेयक पर बोल रही हैं। यह विधेयक हंगामे के बीच ही पारित हो गया है। साथ ही साथ लोकसभा की कार्रवाई को दिन भर के लिए स्थगित कर दिया गया है।