मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने चार लाख की जगह दस लाख मासिक भत्ता के लिए लगाई अर्जी, SC ने शमी के साथ ही प.बंगाल सरकार को भी नोटिस भेजा

सुनवाई के दौरान अदालत ने हसीन से पूछा कि क्या हाई कोर्ट द्वारा तय की गई चार लाख रुपये की राशि पर्याप्त नहीं है।;

By :  Aryan
Update: 2025-11-07 13:09 GMT

 नई दिल्ली। टीम इंडिया के गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने गुजारा भत्ता बढ़ाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने अदालत में अपने और अपनी बेटी के लिए हर महीने मिलने वाले चार लाख रुपये की जगह दस लाख रुपये मासिक भत्ता के लिए अर्जी लगाई है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने शमी के साथ ही पश्चिम बंगाल सरकार को भी नोटिस जारी किया है। बता दें कि हसीन जहां कई वर्षो से अपनी बेटी को लेकर शमी से अलग रह रही हैं।

जीवनशैली के मुकाबले कम है भत्‍ता

हसीन जहां ने कलकत्ता हाई कोर्ट के उस फैसले को चुनौती देते हुए कहा है, कि जिसमें उन्हें हर महीने 1.5 लाख रुपये खुद के लिए और उनकी बेटी के लिए 2.5 लाख रुपये देने का आदेश दिया गया था। उनके अनुसार यह रकम शमी की आय और जीवनशैली के मुकाबले बेहद कम है। बता दें कि यह अपील जस्टिस मनोज मिश्रा और जस्टिस उज्जल भुइयां की पीठ के सामने की गई थी। सुनवाई के दौरान अदालत ने हसीन से पूछा कि क्या हाई कोर्ट द्वारा तय की गई चार लाख रुपये की राशि पर्याप्त नहीं है।

आलीशान जीवनशैली जीते हैं शमी

हसीन जहां के वकील ने कहा कि शमी की कमाई और संपत्ति को देखते हुए मौजूदा भत्ता कम है। उन्होंने कहा कि शमी करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं, लग्जरी कारें रखते हैं, बहुत आलीशान जीवनशैली जीते हैं। गौरतलब है कि साल 2018 से मोहम्मद शमी और हसीन जहां के बीच यह विवाद चल रहा है। उनकी पत्नी हसीन जहां ने उन पर घरेलू हिंसा और दहेज उत्पीड़न जैसे गंभीर आरोप लगाए थे।


Tags:    

Similar News