दिल्ली में तीन दिन से मॉनसून के मिजाज नर्म... धूप ने दिखाए तेवर, जानें राजधानी में कब बरसेंगे बदरा
दिल्ली-एनसीआर वासियों को उमस वाली तपिश से अभी राहत मिलने वाली नहीं है;
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में बीते तीन दिनों से बारिश नहीं हुई है। इससे उमस वाली गर्मी बढ़ गई है। जबकि भारत के अन्य हिस्सों से बाढ़ की खबरें सामने आ रही हैं।
दिल्ली-एनसीआर में उमस वाली तपिश
पूर्वानुमान के अनुसार अगले हफ्ते से बारिश के लौटने की संभावना है। इस हफ्ते बारिश काफी कम होगी। ऐसी हालत में दिल्ली-एनसीआर वासियों को उमस वाली तपिश से अभी राहत मिलने वाली नहीं है।
पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और बारिश ने आफत मचा रखी है
पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और बाधित सड़कें होने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इस बारिश की वजह ब्रेक मॉनसून स्थिति है, जो बारिश को पहाड़ी इलाकों तक ही सीमित कर देती है।
हल्की बारिश के आसार
पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली में आज आंशिक बादल छाए रहेंगे। हल्की बारिश हो सकती है। इसके बाद 8 से 12 अगस्त तक हल्के बादल रहेंगे। हल्की बारिश हो सकती है।
ब्रेक मॉनसून कैसे खत्म होगा
मौसम वैज्ञानिकों ने कहा कि ब्रेक मॉनसून को खत्म करने के लिए बंगाल की खाड़ी में एक नया सिस्टम बनना जरूरी है। तभी यह ब्रेक की स्थिति खत्म होगी जब बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम विकसित किया जाएगा।