Monsoon Session: SIR पर चर्चा को लेकर विपक्ष के हंगामों के बीच लोकसभा कल तक के लिए स्थगित

जबसे संसद चल रही है, एक भी बिल पारित नहीं हुआ है। आप ऐसे नहीं आए हैं। आप देश की जनता के लिए चुनकर आए हैं।;

Update: 2025-08-04 09:04 GMT

नई दिल्ली। लोकसभा की कार्यवाही दुबारा शुरू होते ही, विपक्षी सांसदों ने बिहार SIR पर चर्चा के लिए जमकर हंगामा किया। वहीं विपक्षी सांसदों के हंगामों के बीच केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल पर चर्चा करने की बजाय विपक्ष समय बर्बाद कर रहा है। कांग्रेस पार्टी को ही पहले बिल पर बोलना है, लेकिन आप लोग टाइम बर्बाद कर रहे हैं।

आप भविष्य के खिलाड़ियों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं

बता दें कि लोकसभा की अध्यक्षता कर रहे जगदंबिका पाल ने कहा कि जबसे संसद चल रही है, एक भी बिल पारित नहीं हुआ है। आप ऐसे नहीं आए हैं। आप देश की जनता के लिए चुनकर आए हैं। देश की जनता विपक्ष के सांसदों को देख रही है। उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि सदन ऐसे नहीं चलेगा। आप भविष्य के खिलाड़ियों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। इसके बाद उन्होंने सदन की कार्यवाही मंगलवार के लिए स्थगित कर दिया। 

Tags:    

Similar News