मानसून सत्र की हंगामेदार शुरुआत! लोकसभा में 'ऑपरेशन सिंदूर' तो राज्यसभा में उठा एअर इंडिया हादसे का मुद्दा, लोस 2 बजे तक के लिए स्थगित

यह मानसून सत्र 21 जुलाई से लेकर 21 अगस्त तक चलेगा। यह सत्र 32 दिन तक चलेगा। इस दौरान 21 बैठकें होंगी।;

Update: 2025-07-21 07:23 GMT

नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र की शुरुआत हो चुकी है। उम्मीदों के मुताबिक सत्र की शुरुआत हंगामेदार रही। दोनों ही सदनों में विपक्ष का जोरदार हंगामा देखा जा रहा है। लोकसभा में हंगामे के बाद शुरू होते ही सत्र का दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। वहीं राज्यसभा में खड़गे ने ऑपरेशन सिंदूर पर सरकार को खरी खरी सुनाई और जेपी नड्डा ने कहा कि सच की अपनी ताकत होती है। विपक्ष पहलगाम हमले, ऑपरेशन सिंदूर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मध्यस्थता के दावों, बिहार में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण, मणिपुर, चीन जैसे विषयों पर नारेबाजी कर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है।

नागरिक उड्डयन मंत्री ने इंडिया दुर्घटना पर राज्यसभा को किया संबोधित

नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा, 'जांच अंतरराष्ट्रीय प्रोटोकॉल के अनुसार की जा रही है। अगर आप प्रारंभिक रिपोर्ट देखें, तो आप पाएंगे कि पहले जब भी ब्लैक बॉक्स में थोड़ी सी भी क्षति होती थी, तो हम उसे विदेश भेज देते थे। हालांकि, पहली बार भारत ने इसे स्वतंत्र रूप से परखने का फैसला लिया है। किसी निश्चित निष्कर्ष पर पहुंचने के लिए, हमें अंतिम रिपोर्ट का इंतजार करना होगा। विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) एक विस्तृत, नियम-आधारित प्रक्रिया का पालन करता है और पूरी तरह से निष्पक्ष है। हालांकि, कई सवाल उठ सकते हैं और पश्चिमी मीडिया अपनी-अपनी बातें गढ़ सकता है, लेकिन हमारा दृष्टिकोण तथ्यों पर आधारित है। हम सच्चाई के साथ खड़े रहने और जो हुआ उसे उजागर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।'

पहलगाम आतंकी हमले के मुद्दे पर उठाई आवाज

बता दें कि राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने पहलगाम आतंकी हमले के मुद्दे पर अपनी आवाज उठाई है। खरगे ने कहा कि मैंने 267 के तहत चर्चा की मांग करते हुए नोटिस दिया है, नियमों के तहत ही दिया है। मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि पहलगाम हमला 22 अप्रैल को हुआ, अब तक आतंकी पकड़े नहीं गए, मारे भी नहीं गए। इनके ही एलजी ने माना कि इंटेलिजेंस फेल्योर है। हमको मालूमात तो दी जानी चाहिए। खरगे ने आगे कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने 24 बार यह कहा कि मेरे हस्तक्षेप से युद्ध समाप्त हुआ। ये देश के लिए अपमानजनक है।

लोकसभा हुई दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित

भारी बहस के बाद पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग को लेकर निचले सदन में विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी की। इससे पहले पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्षी सांसदों की नारेबाजी पर केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, 'चर्चा के एजेंडे पर फैसला करने के लिए 14.30 बजे बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक होगी। 

Tags:    

Similar News