मुंब्रा को ऐसे ग्रीन कलर में रंगना है कि... पार्षद सहर शेख के बयान से मचा बवाल! जानें पूरा मामला
सहर शेख ने कहा कि हर एक कैंडिडेट 5 साल बाद AIMIM का आएगा, क्योंकि इस इलेक्शन में आप मजलिस की ताकत समझ चुके हैं।
मुंबई। महाराष्ट्र में बीएमसी के चुनावों में मुंब्रा से जीती 22 वर्षीय पार्षद बनी सहर शेख के बयान से बवाल मच गया है। दरअसल असुदद्दीन ओवैसी की पार्टी से जीत हासिल कर सहर शेख बीएमसी तक पहुंची। लेकिन सहर शेख ने जीतने के बाद विरोधियों पर तंज कसते हुए कहा कि मुंब्रा को पूरी तरह से हरे रंग में रंग देना है। अगले चुनाव में सभी विजेता एआईएमआईएम के होंगे। सहर शेख के बयान के बाद मुंबई में भगवाकरण बनाम हराकरण की बहस छिड़ गई है।
ओवैसी पार्टी ने महाराष्ट्र में जबरदस्त खाता खोला
गौरतलब है कि असुदद्दीन ओवैसी की पार्टी ने महाराष्ट्र में मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है। पार्टी ने 29 महानगरपालिका में 12 में खाता खोलते हुए 126 सीटें जीती हैं। बता दें कि सहर शेख के पिता का नाम यूनुस शेख है। यूनुस शेख भी राजनीति से जुड़े हुए हैं।
अल्लाह ने हमें ताकत से नवाजा है
सहर शेख ने कहा कि आने वाले पांच साल बाद इलेक्शन में उनको इससे भी बड़ा मुंहतोड़ जवाब देना है। पूरे मुंब्रा को ऐसे ग्रीन कलर में रंगना है कि बुरी तरह से इनको पीछे कर देना है। हर एक कैंडिडेट 5 साल बाद AIMIM का आएगा, क्योंकि इस इलेक्शन में आप मजलिस की ताकत समझ चुके हैं। इस ताकत से हमें अल्लाह ने नवाजा है।