नवरात्रि में किस्मत चमकी: मंदिर जाते किसान को मिला 4.4 कैरेट का हीरा, कीमत 20 लाख से ज्यादा
गुजार गांव पंचायत राहुनिया निवासी 67 वर्षीय गोविंद सिंह आदिवासी सोमवार सुबह मंदिर दर्शन करने निकले थे। रास्ते में उनकी नजर एक चमचमाते पत्थर पर पड़ी, जो बाद में 4.4 कैरेट का हीरा निकला।;
मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में नवरात्रि के अवसर पर एक किसान की किस्मत रातों-रात बदल गई। गुजार गांव पंचायत राहुनिया निवासी 67 वर्षीय गोविंद सिंह आदिवासी सोमवार सुबह मंदिर दर्शन करने निकले थे। रास्ते में उनकी नजर एक चमचमाते पत्थर पर पड़ी, जो बाद में 4.4 कैरेट का हीरा निकला।
विशेषज्ञों के अनुसार, इस हीरे की कीमत बाजार में 20 लाख रुपये से अधिक हो सकती है।
मंदिर जाते समय मिला चमचमाता हीरा
गोविंद सिंह सुबह माता की माड़िया मंदिर जा रहे थे। मंदिर मार्ग पर बिखरी ग्रेवल (चाल) में अचानक उनकी नजर एक चमकते हुए पत्थर पर पड़ी। शक होने पर उन्होंने उसे उठा लिया और घर ले आए। जब परिवार को दिखाया गया तो सब दंग रह गए।
बाद में परिजनों की सलाह पर गोविंद सिंह अपने बेटे जाहर सिंह के साथ हीरा कार्यालय पन्ना पहुंचे और हीरे को जमा कराया।
विशेषज्ञ बोले – शुद्ध और उज्ज्वल हीरा
हीरा कार्यालय के विशेषज्ञ अनुपम सिंह ने बताया कि गोविंद द्वारा जमा कराया गया पत्थर 4.4 कैरेट का असली हीरा है। यह अत्यंत शुद्ध और उज्ज्वल है।
फिलहाल हीरा नीलामी प्रक्रिया से गुजरकर शासन के राजस्व में जमा होगा। इसके बाद निर्धारित नियमों के अनुसार गोविंद सिंह को रकम मिलेगी।
किसान बोला – "माता का वरदान"
गोविंद सिंह ने कहा कि यह हीरा उनके लिए माता का आशीर्वाद है। उन्होंने बताया,
"मैं तो मंदिर दर्शन के लिए जा रहा था, लेकिन रास्ते में मिला यह हीरा हमारी जिंदगी बदल देगा।"
उन्होंने कहा कि हीरे से मिलने वाली रकम से परिवार की आर्थिक स्थिति सुधरेगी।
परिवार और गांव में खुशी
हीरा मिलने की खबर पूरे गांव में फैल गई और गोविंद के घर बधाई देने वालों का तांता लग गया। बेटे जाहर सिंह ने कहा कि हीरे से मिलने वाली राशि से सबसे पहले बुनियादी जरूरतें पूरी की जाएंगी और बाकी रकम बच्चों की पढ़ाई-लिखाई और खेती-बाड़ी में लगाई जाएगी।
पन्ना की धरती पर अक्सर चमकती है किस्मत
गौरतलब है कि पन्ना जिला हीरों की खान के रूप में जाना जाता है। यहां सरकार की ओर से जारी खनन पट्टों से लोग हीरे तलाशते हैं। कई बार वर्षों की मेहनत के बाद भी हाथ खाली रह जाते हैं, लेकिन कभी-कभी किस्मत गरीबों को लखपति बना देती है। मंदिर मार्ग पर इस तरह हीरा मिलना बेहद दुर्लभ संयोग माना जा रहा है।