26-27 अक्तूबर को ASEAN समिट के लिए मलेशिया जाएंगे PM MODI, मोदी और ट्रंप के बीच मुलाकात संभव, पूरी दुनिया की होगी नजर
नई दिल्ली। पीएम मोदी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की मुलाकात संभव है। दरअसल, 26-27 अक्तूबर को मलेशिया में होने वाले ASEAN समिट में पीएम मोदी हिस्सा लेने वाले हैं। वहीं इस समिट में ट्रंप भी भाग लेने वाले हैं। अगर पीएम मोदी और ट्रंप के बीच यह मुलाकात होती है तो यह कई मायनों में खास होने वाला है।
50% टैरिफ लगाए जाने के बाद दोनों दिग्गज नेताओं के बीच होगी पहली मुलाकात
बता दें कि अमेरिका द्वारा भारत पर 50% टैरिफ लगाए जाने के बाद दोनों दिग्गज नेताओं के बीच यह पहली मुलाकात होगी है। हालांकि देखने वाली बात यह भी होगी कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से पीएम मोदी की मुलाकात का भारत पर क्या असर होता है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12-13 फरवरी को अमेरिका के दौरे गए थे। इस दौरान अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से पीएम मोदी ने मुलाकात की थी।