ओला-उबर को टक्‍कर देगी नई ऐप, जल्द ही महाराष्‍ट्र सरकार यात्री ऐप लॉन्च करेगी

मंत्रालय में केंद्र और राज्‍य सरकार की एग्रीगेटर नीति के तहत राज्‍य का ऐप तैयार करने की योजना बनाई जा रही है;

By :  Aryan
Update: 2025-08-06 12:39 GMT

मुंबई। महाराष्‍ट्र में राइडिंग कैब ओला-उबर को टक्‍कर देने के लिए तथा ड्राइवरों को सही मेहनताना देने के लिए सरकार छावा राइड ऐप लॉन्‍च करने की तैयारी कर रही है। महाराष्‍ट्र सरकार ने इसका खाका तैयार कर लिया है।

ST महामंडल के माध्यम से छावा राइड ऐप शुरू किया जाएगा

सुरक्षित यात्रा की गारंटी देने वाला महाराष्‍ट्र सरकार जल्द ही ST महामंडल के माध्यम से छावा राइड ऐप लॉन्‍च करेगी। परिवहन मंत्री और ST महामंडल के अध्यक्ष प्रताप सरनाईक ने कहा कि अपने मंत्रालय में केंद्र और राज्‍य सरकार की एग्रीगेटर नीति के तहत राज्‍य का ऐप तैयार करने की योजना बनाई जा रही है।

मराठी बेरोजगारों को रोजगार का मौका मिलेगा

मंत्री सरनाईक ने कहा कि राज्य सरकार का प्रमुख उद्देश्य मराठी बेरोजगारों को रोजगार के बेहतर अवसर देना है। इसके अलावा यात्रियों व चालकों को निजी कंपनियों के फायदों से मुक्त कराना है। इसे ध्यान में रखते हुए सरकार ने आधुनिक तकनीक वाली एक यात्री ऐप लॉन्च करने का फैसला लिया है। जिसके जरिए बस, ऑटो, टैक्सी और ई-बस जैसी सेवाएं उपलब्ध होंगी। यह ऐप परिवहन विभाग की मदद से एसटी महामंडल संचालित करेगा।

सरकार ने दी मंजूरी

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे एवं अजित पवार की मंजूरी मिलने के बाद यह ऐप जल्द शुरू की जाएगी। मुंबई बैंक के प्रवीण दरेकर ने बताया कि मराठी युवाओं को वाहन खरीदने के लिए 10% ब्याज पर लोन प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा अण्णासाहेब आर्थिक विकास महामंडल, एमएसडीसी और ओबीसी महामंडल जैसी संस्थाएं 11% ब्याज की सब्सिडी देंगी, जिससे लोन का ब्याज बिल्कुल सस्ता हो जाएगा।


Tags:    

Similar News