'हाउसफुल 5' का नया गाना रिलीज, लग्जरी क्रूज पर 'कयामत', जानें मूवी कब होगी रिलीज

बता दें कि फिल्म में 19 कलाकारों की बड़ी स्टारकास्ट है;

Update: 2025-05-24 15:00 GMT



मुंबई। अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म 'हाउसफुल 5' के साथ धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हाउसफुल 5 के लाल परी और दिल ए नादान के बाद अब कयामत गाना रिलीज हो गया है, जिसे फैंस का खूब प्यार मिल रहा है। ऐसे में अब मेकर्स ने एक नया गाना 'कयामत' रिलीज किया है। कयामत को नीरज श्रीधर और श्रुति धस्माना ने गाया है, इसके बोल सोम ने लिखे हैं। फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच उत्साह दोगुना हो गया है।


कैसा है गाने का लुक

बता दें कि कलाकारों ने शानदार ड्रेस पहनी है पूरी तरह से सफेद रंग में सजे इस गाने में स्टाइल, अट्रैक्शन और बेफिक्री की झलक देखने को मिलती है। सारे कलाकार डेक पर मस्ती कर रहे। ग्लैमर और मस्ती के पीछे रहस्य भी छिपा है, रहस्यमयी नजरें,रहस्यमयी मुस्कान और कहानी में कुछ और डार्क होने के संकेत भी है। संगीत, कोरियोग्राफी और पिक्चराइजेशन सानदार तरीके से की जा गई है।


कब रिलीज होगी फिल्म

जानकारी के मुताबिक फिल्म में 19 कलाकारों की बड़ी स्टारकास्ट है, जोकि फिल्म को लेकर लोगो को और उत्साहित कर रहा है। हाउसफुल 5 में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख के अलावा जैकलीन फर्नांडिस, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, चित्रांगदा सिंह, फरदीन खान, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े, डिनो मोरिया, रंजीत, सौंदर्या शर्मा, निकितिन धीर और आकाशदीप साबिर जैसे सितारे हैं। यह फिल्म 6 जून, 2025 को दुनियाभर के थिएटर्स में रिलीज होगी।

Tags:    

Similar News