नीतीश कुमार को एनडीए विधायक दल का नेता चुना गया, कल 10वीं बार सीएम पद की लेंगे शपथ
By : Shilpi Narayan
Update: 2025-11-19 10:49 GMT
पटना। बिहार में चुनाव परिणाम के सामने आने के बाद सरकार के गठन की प्रक्रिया तेज हो गई है। नीतीश कुमार को एनडीए विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। विधान भवन में एनडीए के सभी 202 विधायकों की बैठक हुई। बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार के नाम का प्रस्ताव रखा जिसका सभी विधायकों ने समर्थन किया।
नीतीश कुमार को एनडीए विधायक दल का चुना नेता
नीतीश कुमार को एनडीए विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। इस बैठक में एनडीए के सभी 202 विधायक मौजूद थे। बैठक में सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार के नाम का प्रस्ताव रखा जिसका सभी विधायकों ने समर्थन किया। नीतीश कुमार,डॉ दिलीप जायसवाल सम्राट चौधरी,चिराग पासवान, केशव प्रसाद मौर्य, विजय कुमार सिन्हा ,राजू तिवारी सहित एनडीए के सभी विधायक एवं विधानपार्षद मौजूद।