प्लेन के लैंडिंग गियर में छिपकर काबुल से दिल्ली पहुंचे 13 साल के बच्चे पर नहीं की गई कोई कार्रवाई, वापस भेजा काबुल

जैसे ही एयरलाइंस दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड हुई तो एयरलाइन के सुरक्षा कर्मचारियों ने विमान के पास एक बच्चे को घूमते हुए देखा। पता चला कि वह बिना टिकट विमान के लैंडिंग गियर वाले हिस्से में छिपकर आया था।;

Update: 2025-09-24 12:06 GMT

नई दिल्ली। पिछले दिनों एक अकल्पनीय घटना सामने आई। जिसने भी इस घटना को सुना उसके लिए इस पर विश्वास करना थोड़ा मुश्किल था। दरअसल दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) पर काबुल से दिल्ली आई एक फ्लाइट के लैंडिंग गियर यानी पहिये में छिपकर एक 13 साल का बच्चा भारत पहुंच गया। इस बच्चे को वापस काबुल भेज दिया गया है। हैरानी की बात यह है कि इस तरह के मामलों में जिंदा बच पाने की संभावना ना के बराबर होती है।

बच्चा व्हील वेल तक कैसे पहुंचा, यह हैरानी की बात

जानकारी के मुताबिक, बच्चे ने बताया कि काबुल एयरपोर्ट पर वह यात्रियों के पीछे-पीछे गाड़ी चलाते हुए रनवे तक पहुंच गया। उसी वक्त सबकी नजरें बचाकर वह विमान में चढ़ा और उड़ान से ठीक पहले व्हील वेल में जाकर छिप गया। हालांकि, ऐसी जगह में बैठकर सफर करना बेहद जानलेवा है और जान बचनी नामुमकिन है।

अधिकारी हुए हैरान

जब प्लेन लैंड हुआ और बच्चे ने बताया कि वह अकेले ही सफर तय करके यहां पहंचा है तो सभी हैरान हो गए। ये जानकारी सुरक्षा अधिकारियों के लिए अविश्वसनीय था। अधिकारियों ने पैसेंजर में इस बच्चे का नाम चेक किया। उन्होंने तुरंत ही CISF को इसकी सूचना दी। CISF की टीम फौरन मौके पर पहुंची और बच्चे को अपने पास ले गई।

कोई केस दर्ज नहीं, भेजा गया काबुल

बता दें कि बच्चे की उम्र 13 साल थी। उसने अधिकारियों को जो कुछ बताया जांच करने के बाद CISF और फिर IB यानी खूफिया ब्यूरो को यकीन हो गया कि ये बच्चा गलती से दिल्ली आने वाले प्लेन में बैठ गया था। इसे जाना ईरान था इस बच्चे की कम उम्र, अफगान अथॉरिटी और कुंदुज मे उसके घरवालों से बात करने के बाद CISF और भारतीय एजेंसी ने ये तय किया कि इसके खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं किया जाएगा। इस के बाद उसे एयरलाइंस से वापस काबुल भेज दिया गया।

Tags:    

Similar News