नए साल 2026 जश्न से पहले नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, इन रास्तों पर जानें से बचे
नोएडा। नए साल 2026 का स्वागत करने के लिए आज शाम से बड़ी संख्या में लोग रेस्तरां-बार, बाजार के लिए निकलेंगे। इसको देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने योजना बनाई है। शॉपिंग मॉल और बाजारों की पार्किंग भरने पर ट्रैफिक डायवर्जन प्रभावी होगा। सेक्टर-18 मार्केट में प्रवेश और निकासी के कुछ रास्तों पर दोपहर से बदलाव रहेगा। वहीं सेक्टर-18, सेक्टर-38 ए गार्डेन गैलेरिया मॉल में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए कई रास्तों में भी बदलाव किया गया है।
सेक्टर 18 में जाने वाले दोनों कट रहेंगे बंद
बता दें कि ट्रैफिक पुलिस की तैयारी यहां मल्टीलेवल पार्किंग में ज्यादा से ज्यादा वाहन खड़े कराने की है। अट्टा पीर चौक से आकर एचडीएफसी बैंक कट से बहुमंजिला पार्किंग में प्रवेश कर सकेंगे। नर्सरी तिराहा से अट्टा पीर चौक और सेक्टर-18 मेट्रो की ओर और वापसी में सेक्टर-18 से अट्टा पीर चौक को नो पार्किंग जोन घोषित किया गया है। गुरूद्वारा के पास एफओबी से पहले व बाद में सेक्टर 18 में जाने वाले दोनों कट बंद रहेंगे। सेक्टर-18 मेट्रो के नीचे से सेक्टर-18 की ओर जाने वाला रास्ता भी वाहनों के लिए बंद रहेगा। इस कट से सिर्फ बाजार से निकलने वाले वाहनों को आने दिया जाएगा। सेक्टर-18 मोजेक होटल के दोनों ओर बने कट से प्रवेश बंद रहेगा , सिर्फ सेक्टर के अंदर से निकलने की सुविधा रहेगी।
एलिवेटेड रोड पर भारी माल वाहक वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित
वहीं रेडिसन होटल तिराहे से बहुमंजिला वाहन पार्किंग की ओर वाहन जा सकेंगे। सोमदत्त टावर से सेक्टर-18 चौकी की तरफ कोई वाहन नहीं जाने दिया जाएगा। जरूरत पड़ने पर सेक्टर-17,18 नलकूप तिराहा से नर्सरी तिराहा की ओर जाने वाले मार्ग को भी बंद कर दिया जाएगा। सेक्टर-18 डीएलएफ के अलावा सेक्टर-38ए स्थित जीआईपी व गार्डेन गैलेरिया मॉल के अंदर ही पार्किंग की सुविधा दी गई है। बाहर वाहन खड़ा करने पर ट्रैफिक पुलिस चालान करेगी और क्रेन से वाहन को उठवाया भी जाएगा। ट्रैफिक पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आज दोपहर 3 बजे से देर रात तक नोएडा एलिवेटेड रोड पर सेक्टर-60 से सेक्टर-18 की ओर जाने वाले रास्ते पर हल्के, मध्यम व भारी माल वाहक वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।