'वंदे मातरम' के 150 साल पूरे होने पर पीएम ने स्मारक डाक टिकट और सिक्का किया जारी, कहा-आज एक ऐतिहासिक दिन
नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित वर्ष भर चलने वाले स्मरणोत्सव का शुभारंभ किया है। वहीं इस दौरान पीएम पीएम मोदी 'वंदे मातरम' के पूर्ण संस्करण के सामूहिक गायन में शामिल हुए और एक पोर्टल भी लॉन्च किया। राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम' के 150 साल पूरे होने के मौके पर हुए कार्यक्रम में PM मोदी ने कहा कि ऐसा कोई संकल्प नहीं, जिसकी सिद्धि न हो सके। ऐसा कोई लक्ष्य नहीं, जो हम भारतवासी पा न सकें।
पीएम ने कहा कि वंदे मातरम से हर आजादी का मतवाला जुड़ा। वंदे मातरम देखते-देखते भारत का स्वर बन गया। वंदे मातरम भारत के हर व्यक्ति को व्यक्त करता है।
वंदे मातरम एक मंत्र है, एक सपना है
वहीं पीएम ने कहा कि वंदे मातरम एक मंत्र है, एक सपना है, एक संकल्प है और एक ऊर्जा है। यह मां भारती से एक प्रार्थना है। यह हमें इतिहास में वापस ले जाता है... यह हमारे भविष्य को हिम्मत देता है... ऐसा कोई संकल्प नहीं है जिसे पूरा न किया जा सके। पीएम मोदी ने कहा कि आज एक ऐतिहासिक दिन है। हम वंदे मातरम के बनने के 150 साल पूरे होने का शानदार जश्न मना रहे हैं... यह कार्यक्रम करोड़ों भारतीयों में नई ऊर्जा भरेगा... वंदे मातरम की 150वीं सालगिरह पर हर नागरिक को मेरी बधाई।
गुलामी की जंजीरें भारत माता के हाथों से टूटेंगी
पीएम ने कहा कि भारत का कॉन्सेप्ट इसके पीछे की आइडियोलॉजिकल ताकत है... अपनी आजाद पहचान का एहसास... वंदे मातरम जैसा गीत सिर्फ दिल की गहराइयों और भावनाओं की अनंतता से ही निकलता है। गुलामी के उस दौर में, वंदे मातरम इसी संकल्प का ऐलान बन गया। और वह ऐलान भारत की आजादी का था। गुलामी की जंजीरें भारत माता के हाथों से टूटेंगी। और उनके बच्चे अपनी किस्मत के खुद मालिक बनेंगे। 'वंदे मातरम' की मुख्य भावना भारत, मां भारती है, भारत एक राष्ट्र के रूप में वो कुंदन बन कर उबरा जो अतीत की हर चोट सहता रहा और सहकार भी अमरत्व को प्राप्त कर गया।
राष्ट्रव्यापी स्मरणोत्सव का औपचारिक शुभारंभ
पीएम मोदी ने इस अवसर पर एक स्मारक डाक टिकट और सिक्का भी जारी किया है। यह कार्यक्रम 7 नवंबर 2025 से 7 नवंबर 2026 तक चलने वाले एक साल के राष्ट्रव्यापी स्मरणोत्सव का औपचारिक शुभारंभ है। इस राष्ट्रव्यापी स्मरणोत्सव का उद्देश्य भारत के स्वतंत्रता संग्राम को प्रेरणा देने वाले गीत वंदे मातरम के महत्व को नई पीढ़ी तक पहुंचाना है। वहीं इस कड़ी में प्रधानमंत्री मोदी इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम' के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।