एकतरफा मोहब्बत: आशिक ने रोडवेज महिलाकर्मी को किया 6,000 कॉल-मैसेज...महिला ने छोड़ी ड्यूटी, जानें पूरा मामला

उसने धमकी दी कि अगर शादी से इनकार किया तो वह उसका चेहरा तेजाब से जला देगा;

By :  Aryan
Update: 2025-09-01 08:47 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के चरखारी कस्बा से एकतरफा प्रेम का मामला सुनने में आया है। चरखारी कस्बे के भैरोगंज निवासी मोहम्मद रहीस नामक युवक ने सारी हदें पार कर दी है। उसने उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम के महोबा डिपो में परिचालक के पद पर कार्यरत एक युवती को शादी के लिए मजबूर करने के इरादे से लगातार उत्पीड़ित किया। आरोपी युवक ने युवती को बारबार फोन कॉल और मैसेज भेजकर परेशान किया था।

दो अलग फोनों से किया 4,387 और 1,772 कॉल और दी धमकी

युवती ने बताया कि आरोपी रहीस ने एक मोबाइल नंबर से 4,387 बार और दूसरे नंबर से 1,772 बार कॉल किया, जबरन शादी के लिए दबाव डालते रहा। इसके साथ ही 315 धमकी वाले मैसेज भी भेजे। उसने धमकी दी कि अगर शादी से इनकार किया तो वह उसका चेहरा तेजाब से जला देगा। रहीस ने युवती के पिता को भी जान से मारने की धमकी दी है। इस उत्पीड़न से परेशान होकर पीड़िता अपनी ड्यूटी नहीं कर रही है, वह मानसिक तनाव और सदमे में है।

दो साल पहले भी इस युवक ने परेशान किया था

युवती ने कहा कि दो साल पहले भी रहीस ने उसे परेशान किया था, जिसके बाद उसने चरखारी कोतवाली में शिकायत की थी। तब आरोपी ने लिखित में हलफनामा दिया था कि ऐसी हरकतें भविष्य में नहीं दोहराएगा। इसके बावजूद रहीस ने फिर से परेशान करना शुरू कर दिया है। इस बार उसके परिजन भी युवती पर शादी का दबाव दे रहे हैं और मना करने पर जीवन बर्बाद करने की धमकी देते हैं।

पुलिस ने दिलासा दी

सीओ रवीकांत गौड़ ने दिलासा देते हुए कहा कि आरोपी मोहम्मद रहीस के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस मामले की जांच चल रही है, जल्द ही आरोपी को हिरासत में ले लिया जाएगा। पुलिस ने पीड़िता को सुरक्षा का भरोसा दिया है, साथ कड़ी कार्रवाई का भी आश्वासन दिया है।


Tags:    

Similar News