Operation Mahadev: सेना ने पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड मूसा समेत 3 आतंकियों को किया ढेर, डाचीगाम में ऑपरेशन जारी

Update: 2025-07-28 08:13 GMT

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के लिडवास में सेना का ऑपरेशन महादेव जारी है। इस दौरान सेना को बड़ी कामयाबी मिली है। दरअसल, खबर है कि एनकाउंटर में पहलगाम हमले के 3 आतंकियों को मार गिराया है। जिसमें पहलगाम आतंकी हमले का मास्टरमाइंड व लस्कर कमांडर मूसा भी शामिल है।

आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर जारी

इसको लेकर इंडियन आर्मी की चिनार कॉर्प्स का कहना है कि आज ऑपरेशन महादेव के तहत लिदवास इलाके में आतंकियों से संपर्क हुआ है। सेना के अधिकारियों का इस मामले में कहना है कि श्रीनगर के हरवान इलाके में डाचीगाम नेशनल पार्क के पास आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर जारी है।

तीन आतंकवादी मारे गए

बता दें कि चिनार कॉर्प्स ने एक्स पर पोस्ट में लिखा कि भीषण गोलीबारी में तीन आतंकवादी मारे गए हैं। ऑपरेशन जारी है। दरअसल, खुफिया जानकारी के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इलाके में सुरक्षाबलों की तैनाती बढ़ा दी गई है।

Tags:    

Similar News