Operation Sindoor: भारत की एयरस्ट्राइक से बौखलाया पाक! पीएम शहबाज शरीफ ने कहा- कायराना हमले का देंगे जवाब
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने भारत द्वारा की गई एयर स्ट्राइक को 'अकारण और एक्ट ऑफ वॉर' करार दिया है।;
नई दिल्ली। भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और PoK में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर एयर एयर स्ट्राइक की है। हमले के बाद पाकिस्तान बौखला गया है। जिसके बाद पाकिस्तान के कुछ मंत्री भारत के गीदड़भभकी दे रहे हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस एयरस्ट्राइक को कायराना करार दिया ह।
क्या बोले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ
शहबाज शरीफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जारी एक बयान में कहा कि पाकिस्तान की धरती पर 5 जगहों पर "कायराना हमले" किए गए हैं। पीएम शहबाज शरीफ ने लिखा कि 'पाकिस्तान को इस युद्ध थोपने वाले कृत्य का शक्तिशाली जवाब देने का पूरा अधिकार है और वह जवाब दिया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान की सेना और जनता पूरी तरह एकजुट हैं और देश का मनोबल ऊंचा है। पूरा देश पाकिस्तानी सशस्त्र बलों के साथ है।
पूरी ताकत से जवाब देंगे
भारत की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ का बयान भी आया है ख्वाजा आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान अब 'पूरी ताकत से' जवाब देगा। आसिफ ने पाकिस्तानी मीडिया से कहा कि 'हम पूरी ताकत से जवाब देंगे। हम इस कर्ज को उसी तरह चुकाएंगे, जिस तरह से इस कर्ज को चुकाया जाता है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की प्रतिक्रिया तेज और कूटनीतिक दोनों तरह से होगी और भारतीय हमले का जवाब देने में उसे ज्यादा समय नहीं लगेगा।