Operation Sindoor: ‘क्या चुन-चुनकर आतंकवादी मार दिए गए...’ कांग्रेस नेता ने ऑपरेशन सिंदूर पर उठाए सवाल

कांग्रेस नेता का कहना है कि इससे ज्यादा जवाब देना जरूरी है। यह कम से कम है। हमारी फौज ने तो वो किया जो भारत सरकार ने कह दिया।;

Update: 2025-05-07 06:55 GMT

नई दिल्ली। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में एयर स्ट्राइक कर आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। इसके चलते अब कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने इस ऑपरेशन पर सवाल उठा दिए हैं।

‘क्या चुन-चुन कर आतंकवादी मार दिए गए’?

मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा कि इससे ज्यादा जवाब देना जरूरी है। यह कम से कम है। हमारी फौज ने तो वो किया जो भारत सरकार ने कह दिया। जितना ऑब्जेक्ट उनको दिया गया, उन्होंने पूरा कर दिखा दिया। फिर वही सवाल उठता है कि क्या चुन-चुन कर आतंकवादी मार दिए गए। क्या दोबारा तो पहलगाम नहीं होगा? हर कुछ दिन के बाद कुछ न कुछ हो जाता है।

पीएम मोदी से पूछा ये सवाल

उन्होंने आगे कहा कि यह ऐसा मौका है, इस मौके पर प्रधानमंत्री ने जो कुछ कहा था कि हम आतंकियों की बची हुई जमीन खत्म कर देंगे, हम उनके आकाओं को खत्म कर देंगे। अगर ऐसा हुआ है, तो बहुत अच्छा है। हम तो सिर्फ प्रधानमंत्री से पूछते हैं कि जो आपने कहा था क्या वो पूरा हो गया।

राहुल गांधी ने सेना के लिए कही ये बात

ऑपरेशन सिंदूर के बाद कांग्रेस लीडर और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी सोशल मीडिया पर भारतीय सेना की तारीफ की। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “हमें अपनी सेना पर गर्व है। जय हिंद!”

Tags:    

Similar News