पाक ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम को बम से उड़ाने दी धमकी, DDCA को पाकिस्तान स्लीपर सेल ने भेजा मेल, जानें क्या कहा
नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान में तनाव के बीच पाक की बौखलाहट साफ तौर पर देखने को मिल रही है। वहीं पाक ने कई क्रिकेट स्टेडियम को बम को उड़ाने से धमकी दी है। इस बीच दिल्ली क्रिकेट स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिसकी जानकारी DDCA ने दिल्ली पुलिस को दे दी है।
डीडीसीए को ये मेल आज सुबह 9 बजे आया
फिलहाल जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक, DDCA को ये मेल पाकिस्तान स्लीपर सेल की तरफ से आया है। डीडीसीए को ये मेल आज सुबह 9 बजे आया है। दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन को मिले मेल में लिखा है कि 'हमारे पास पूरे भारत के लिए पाकिस्तान के वफादार स्लीपर सेल हैं। हम उन्हें ऑपरेशन सिंदूर के लिए सक्रिय करेंगे हम स्टेडियम को उड़ा देंगे'।
कई क्रिकेट स्टेडियम को बम से उड़ाने की मिली धमकी
इस मेल के मिलते ही दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन ने इसे दिल्ली पुलिस को फॉरवर्ड कर दिया। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आईपीएल के कई मैच खेले जा चुके हैं और आने वाले समय में भी इस मैदान में मैच होने हैं।
हालांकि दिल्ली क्रिकेट स्टेडियम पहले जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम और गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम को उड़ाने की धमकी भी आई थी। वहीं ये धमकी भारतीय सेना के सफल ऑपरेशन सिंदूर के बाद आई थी। कोलकाता और चेन्नई के बीच मैच के दौरान भी ईडन गार्डन्स क्रिकेट स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।