मिडिल क्लास टैक्स में कितनी होगी कटौती? रेलवे से लेकर आयुष्मान भारत तक, बजट में हो सकते हैं ये खास ऐलान...

सरकार 2030 तक ट्रेन रिजर्वेशन में वेटिंग लिस्ट खत्म करने का लक्ष्य लेकर चल रही है।

Update: 2026-01-30 13:30 GMT

नई दिल्ली। आगामी बजट 2026 से मिडिल क्लास, किसानों और बुजुर्गों को राहत मिलने की उम्मीद की जा रही है। दरअसल सरकार ग्रामीण आय मजबूत करने और बुनियादी ढांचे में सुधार जैसे अहम मुद्दे पर ऐलान करने का विचार कर रही है। इनमें से इनकम टैक्स, किसान सम्मान निधि, रेलवे, सोलर एनर्जी और हेल्थ सेक्टर इस बार के बजट में चर्चा का विषय रह सकते हैं।

सालाना कमाई के टैक्स में दी जा सकती है राहत

नई इनकम टैक्स रिजीम के अनुसार, सैलरी पाने वालों के लिए स्टैंडर्ड डिडक्शन बढ़ाकर 1 लाख रुपये किया जा सकता है। यदि ऐसा होता है तो 13 लाख रुपये तक की सालाना कमाई टैक्स के दायरे से बाहर हो जाएगी। फिलहाल 12.75 लाख रुपये तक की आय टैक्स फ्री है। सरकार नई टैक्स रिजीम को अधिक आकर्षक बनाना चाहती है, जिससे लोग पुरानी व्यवस्था से बाहर आ सकें। टैक्स राहत से लोगों के हाथ में अधिक पैसा आएगा, जिससे खपत बढ़ेगी और अर्थव्यवस्था को नई रफ्तार मिल सकती है।

किसान सम्मान निधि में मदद राशि में हो सकती है वृद्धि

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अनुसार किसानों को मिलने वाली सालाना मदद 6 हजार से बढ़ाकर 9 हजार रुपये की जा सकती है। दरअसल यह मांग लंबे समय से किसान संगठनों की ओर से की जा रही है। लगभग 11 करोड़ किसान परिवार इस योजना से जुड़े हैं। यदि राशि बढ़ती है तो सरकार का सालाना खर्च बढ़कर लगभग 95 हजार करोड़ रुपये हो जाएगा। इससे किसानों की खेती से जुड़ी छोटी जरूरतें पूरी हो सकती हैं।

रेलवे में विस्तार-300 से अधिक नई ट्रेनें

जानकारी के मुताबिक, सरकार 2030 तक ट्रेन रिजर्वेशन में वेटिंग लिस्ट खत्म करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। इसके लिए 300 से अधिक वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेनों की घोषणा हो सकती है। पिछले बजट में रेलवे को रिकॉर्ड 2.65 लाख करोड़ रुपये मिले थे। वहीं, इस बार भी रेलवे बजट बढ़ने की उम्मीद की जा रही है।

सोलर उर्जा को मिलेगा बढ़ावा

वहीं, बजट में 2 किलोवाट तक के सोलर सिस्टम पर सब्सिडी बढ़ाकर 40 हजार रुपये प्रति KW करने की घोषणा हो सकती है। इससे 2 KW सिस्टम पर कुल 80 हजार रुपये की सब्सिडी मिलेगी। सरकार का लक्ष्य 2027 तक 1 करोड़ घरों को सोलर ग्रिड से जोड़ना है। सब्सिडी बढ़ने से आम परिवारों के लिए सोलर सिस्टम लगवाना और आसान होगा।

आयुष्मान भारत का बढ़ सकता है दायरा

आयुष्मान भारत योजना में 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों को शामिल किया जा सकता है। फिलहाल यह सुविधा 70 साल से अधिक उम्र वालों तक सीमित है। इसके अलावा सालाना 5 लाख रुपये के मुफ्त इलाज की सीमा भी बढ़ाई जा सकती है, ताकि कैंसर और हार्ट सर्जरी जैसे महंगे इलाज का कवर हो सके।

Tags:    

Similar News