यूपी में बीजेपी विधायक ने रोका मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का काफिला!सुरक्षाकर्मियों के बीच जमकर हुई झड़प, देखें वीडियो
महोबा। यूपी के महोबा से बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, बीजेपी विधायक ने ही मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का काफिला रोक दिया है। दोनों तरफ से सुरक्षाकर्मियों के बीच जमकर झड़प हुई है। स्वतंत्र देव खुद रास्ते से गाड़ी हटवाने आ गए। दोनों तरफ से समर्थकों की जमकर झडप, प्रस्तावित कार्यक्रम से हटाकर स्वतंत्र देव को अपने साथ कलेक्ट्रेट ले गए ब्रजभूषण। जल जीवन मिशन के तहत विधायक के क्षेत्र के गांव में पानी नहीं पहुंच रहा था।