Emirati Employees Marriage: शादी करो 12.5 लाख पाओ, बच्चा होने पर दुगनी होगी रकम, पढ़ें पूरी खबर..
नई दिल्ली। ऐसी कंपनी में काम करने के मौका यदि किसी को मिले तो कोई भी हैरान हो जाए, आप भी सोचेंगे क्या बात है। दरअसल यूएई की किसी टॉप कंपनी में आप काम कर रहे एक अमीराती कर्मचारी हैं शादी करने की सोच रहे हैं, तो आपका बॉस आपको नई जिंदगी शुरू करने के लिए 50,000 दिरहम (लगभग 12.5 लाख रुपये) गिफ्ट में दे। इसके अलावा शादी के दो साल के अंदर आपके घर बच्चे का जन्म होता है, तो यह राशि दोगुनी भी हो जाती है। आपको सुनने में यह अजीब लग सकता है, लेकिन यूएई में यह सपना नहीं हकीकत है।
परिवार बढ़ाने के लिए किया जा रहा प्रोत्साहित
दरअसल इस पहल की शुरुआत अल हब्तूर ग्रुप के अरबपति संस्थापक खलाफ अल हब्तूर ने की। जिन्होंने युवाओं को शादी और परिवार बढ़ाने के लिए एक खास प्रोत्साहन योजना चलाने की घोषणा की है। ऐसे में परिवार शुरू करना और आर्थिक दबाव के बीच यह फैसला कई लोगों के लिए राहत भरी खबर है।
सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
अल हब्तूर ने सोशल मीडिया पर लिखा कि शादी और परिवार बढ़ाना केवल व्यक्तिगत फैसले नहीं हैं, बल्कि यही मजबूत समाज और मजबूत राष्ट्र की नींव होते हैं। उन्होंने यूएई के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि अब हम सबको भी आगे आकर ठोस सहयोग करना चाहिए। उन्होंने घोषणा की कि इस साल उनके ग्रुप में शादी करने वाले हर युवा अमीराती कर्मचारी को 50,000 दिरहम दिए जाएंगे। बता दें कि यह फैसला केवल आर्थिक मदद नहीं, बल्कि व्यवहारिकता दर्शाता है, जो शादीशुदा लोगों के बोझ को कम कर देता है।
कोई प्रचार की रणनीति नहीं, बल्कि एक व्यक्तिगत सोच
अल हब्तूर सभी अमीरातियों से भी इस दिशा में योगदान देने की अपील कर रहे हैं, चाहे वह छोटा हो अथवा कोई बड़ा। यह कोई प्रचार की रणनीति नहीं, बल्कि उनकी व्यक्तिगत सोच और विश्वास का नतीजा है। जानकारी के अनुसार, उन्होंने 1970 में अल हब्तूर ग्रुप की नींव रखी थी, जो आज होटल, ऑटोमोबाइल, रियल एस्टेट, स्कूल और पब्लिशिंग जैसे कई क्षेत्रों में सक्रिय है।