दिल्ली के तीन कोर्ट और दो CRPF स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी के बाद मची अफरा-तफरी, आतंकी संगठन जैश के नाम पर ईमेल

CRPF स्कूलों में जांच के दौरान नही मिला बम।;

Update: 2025-11-18 06:38 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां हाल ही दिल्ली के लाल किला पर हुए ब्लास्ट ने देश को हिला कर रख दिया था। जिसमें आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद का नाम सामने आया था। हालांकि जांच एजेंसी सर्च कर रही है और इससे जुड़े तार तक एक के बाद पहुंच रही है। इस बीच जैश के नाम से धमकी भरे ईमेल सामने आई है। जिसमें 4 जगहों बम से उड़ाने की धमकी मिली है।

दरअसल, साकेत कोर्ट, रोहिणी कोर्ट, पटियाला हाउस कोर्ट और दो CRPF स्कूल को बम से उड़ाने की दी गई है। जिसमें द्वारका और प्रशांत विहार के स्कूल के नाम शामिल हैं। वहीं साकेत कोर्ट को 2 घंटे से खाली कराया गया है। फिलहाल सभी जगहों पर सर्च ऑपरेशन जारी है। CRPF स्कूलों में जांच के दौरान नही मिला बम। 

Tags:    

Similar News