दिवाली के मौके पर परिणीति और राघव के घर आया नन्हा मेहमान! जानें बेबी गर्ल है या बॉय

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने 25 अगस्त को अपने प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था।;

By :  Aryan
Update: 2025-10-19 11:30 GMT

नई दिल्ली। बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा लंबे समय से अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में छाई हुई थीं, आखिरकार वो घड़ी आ ही गई। एक्ट्रेस ने दिवाली के मौके पर अपने पहले बच्चे का वेलकम किया है। बता दें कि आज ही परिणीति ने दिल्ली में नन्हे मेहमान को जन्म दिया है। इस खुशखबरी को उनके पति राघव चड्ढा ने खुद सोशल मीडिया पर साझा किया है।

राघव और परिणीति ने सोशल मीडिया पर लिखा

राघव और परिणीति ने पोस्ट में लिखा कि फाइनली, हमारा बेटा आ गया! हमें सच में याद ही नहीं कि इस नन्हे मेहमान के आने से पहले हमारी जिंदगी कैसी थी! हमारी बाहें भरी हैं और हमारे दिल उससे भी ज्यादा भरे हुए हैं। पहले हमारे पास एक-दूसरे का साथ था, अब हमारे पास सब कुछ है। प्यार और आभार के साथ, परिणीति और राघव।

परिणीति चोपड़ा के पति राघव चड्ढा आप के नेता हैं

बता दें कि परिणीति चोपड़ा ने आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा से शादी की थी। दरअसल, परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने 25 अगस्त को अपने प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था। इस कपल ने सोशल मीडिया पर एक प्यारी सी पोस्ट साझा की थी, जिसमें केक पर 1 + 1 = 3 लिखा था इसके साथ ही छोटे-छोटे फुटप्रिंट बने थे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।


Tags:    

Similar News