चुटकी भर सिंदूर : चलती ट्रेन में लड़की की ना-नुकुर के बावजूद, बॉयफ्रेंड ने मांग में भरा सिंदूर, वीडियो वायरल
वीडियो बनाने वाला शख्स लड़के से पूछता है, "तू खुश है न?" लड़का तुरंत हां में जवाब देता है। इसके बाद वही सवाल लड़की से भी किया जाता है। थोड़ी झिझक के बाद लड़की भी "हां" कह देती है।;
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर आए दिन कोई ना कोई वीडियो छाया रहता है। ऐसे में इंटरनेट पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है। दरअसल वायरल वीडियो में एक लड़का अपनी प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर देता है, वो भी एक चलती हुई ट्रेन की एसी बोगी में। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि लड़की बार-बार उसे मना करती रहती है और साफ कहती है, "मेरे पापा नहीं मानेंगे", लेकिन इसके बावजूद लड़का अपनी ज़िद पर अड़कर जबरन उसकी मांग भर देता है।
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि यह पूरा मामला सिर्फ 24 सेकंड के वीडियो में कैद है। क्लिप में साफ दिखता है कि ट्रेन की साइड लोअर बर्थ पर एक लड़का और एक लड़की बैठे हुए हैं। दोनों के आसपास लड़के के कुछ दोस्त भी मौजूद हैं। वीडियो की शुरुआत में एक लड़की यह कहती नजर आती है कि 'मेरे पापा नहीं मानेंगे, आप प्लीज उन्हें मना लीजिए। इस पर उसके बॉयफ्रेंड और बाकी साथी जवाब देते हैं कि अगर दोनों खुश हैं तो इसमें रुकावट क्यों? और फिर लड़की से जबरन खड़ा होकर शादी के लिए हामी भरवाई जाती है। लड़की की ना-नुकुर के बावजूद, उसका बॉयफ्रेंड सबके सामने उसकी मांग में सिंदूर भर देता है। वहां मौजूद बाकी लोग ताली बजाते हैं।
वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @asli.shubhh नाम के यूजर ने अपने हैंडल से शेयर किया है। जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा और लाइक किया है। वीडियो पर तमाम लोगों के कमेंट्स भी आए हैं। जहां कुछ लोग इस कपल के प्यार के समर्थन में उतरे, तो कुछ लोगों ने इसका विरोध जताया। वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, फिर नाक कटवाओ, कचहरी, अस्पताल, थाना व पोस्टमार्टम हाउस के चक्कर लगाओ।" दूसरे ने लिखा, "इसमें गलत क्या है? दोनों बालिग हैं और अपने फैसले के लिए जिम्मेदार भी हैं।"