प्लीज विंबलडन को अगला कान्स मत बनाओ...हसीनाओं के विंबलडन में पोज देने पर भड़की सोफी चौधरी
नई दिल्ली। लंदन के ऑल इंग्लैंड क्लब में चले 30 जून से 13 जुलाई तक विंबलडन में इस बार बॉलीवुड सेलेब्स और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स का जमावड़ा देखने को मिला है। वहीं हसीनाओं ने इस बार टेनिस कोर्ट में बैठकर पोज देती दिखी हैं। जिनकी सोशल मीडिया पर फोटो भी जमकर वायरल भी हुआ है। वहीं हसीनाओं का ऐसा करना इस अभिनेत्री को रास नहीं आया।
बता दें कि एक्ट्रेस सोफी चौधरी सेलेब्स और इंफ्लुएंसर्स के विंबलडन जाने पर भड़क गई हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर विंबलडन दुनिया के खूबसूरत टूर्नामेंट्स में से एक है और इसे कान्स का रेड कार्पेट ना बनाया जाए। सोफी चौधरी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट करते हुए लिखा कि 'ओह गॉड, प्लीज विंबलडन को अगला कान्स मत बनाओ।
उन्होंने आगे कहा कि मैं पिछले 30 सालों से टेनिस की जबरदस्त फैन रही हूं। अपने फेवरेट खिलाड़ियों के लिए खुशी और गम के आंसू भी बहाए हैं। स्कूल की पढ़ाई के बीच मैच देखने की प्लानिंग करती थी। खुशकिस्मती थी कि महान खिलाड़ी मार्टिना नवरातिलोवा को उनके आखिरी विम्बलडन फाइनल में खेलते देखा और कई ऐतिहासिक मैचों का हिस्सा रही।
बता दें कि सोफी चौधरी ने आगे लिखा कि उस समय जब सब कुछ सिर्फ इंस्टा पोस्ट के लिए नहीं होता था। लेकिन इस साल अचानक ढेरों इन्फ्लुएंसर्स और सेलिब्रिटीज भारत से सिर्फ दिखने के लिए विंबलडन जा रहे हैं। मैं ये नहीं कह रही कि सब फेक हैं, कुछ को वाकई खेल से प्यार हो सकता है। लेकिन ज्यादातर लोग सिर्फ सोशल मीडिया के लिए पोज देने जा रहे हैं। उन्हें खेल या खिलाड़ियों में कोई दिलचस्पी नहीं होती, बस अब और नहीं, प्लीज इस दुनिया के सबसे खूबसूरत टूर्नामेंट्स में से एक को बर्बाद मत कीजिए।