अंग्रेज अफसर को जिंदा जलाने वाले स्वतंत्रता सेनानी जुब्बा सहनी के नाम पर योजना लाने का पीएम मोदी ने किया ऐलान

प्रधानमंत्री ने बताया कि इस योजना के तहत मछली पालकों को आर्थिक सहायता दी जाएगी, जिससे उनके व्यवसाय को बढ़ावा मिलेगा।;

By :  DeskNoida
Update: 2025-11-07 17:00 GMT

बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को भभुआ में आयोजित चुनावी सभा में बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद जुब्बा सहनी के नाम पर मत्स्य पालकों के लिए एक विशेष योजना शुरू की जाएगी। प्रधानमंत्री ने बताया कि इस योजना के तहत मछली पालकों को आर्थिक सहायता दी जाएगी, जिससे उनके व्यवसाय को बढ़ावा मिलेगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बिहार के वीर स्वतंत्रता सेनानी जुब्बा सहनी ने देश की आजादी में महत्वपूर्ण योगदान दिया था और उनके नाम पर योजना लाकर सरकार उनके त्याग और बलिदान को सम्मानित करेगी। एनडीए ने अपने चुनावी संकल्प पत्र में भी इस योजना का जिक्र किया है, जिसके तहत मत्स्यपालकों को 9,000 रुपये तक की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

जुब्बा सहनी का नाम भारत के महान क्रांतिकारियों में गिना जाता है। उनका जन्म 1906 में बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र के चैनपुर बस्ती में हुआ था। वे गरीब परिवार से थे लेकिन आजादी की लड़ाई में उन्होंने सक्रिय भूमिका निभाई। वे भारत छोड़ो आंदोलन के प्रमुख सेनानियों में से एक थे।

16 अगस्त 1942 को भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान जुब्बा सहनी ने अंग्रेज अधिकारी लियो वालर को जिंदा आग में झोंक दिया था। इस घटना के बाद अंग्रेज सरकार ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और 11 मार्च 1944 को भागलपुर जेल में फांसी दे दी गई। उस समय जुब्बा सहनी मात्र 38 वर्ष के थे।

उनके बलिदान की याद में मुजफ्फरपुर में पार्क और स्टेडियम बनाए गए हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा उनके नाम पर योजना की घोषणा, बिहार में निषाद समुदाय के वोटरों को साधने की कोशिश मानी जा रही है। निषाद समुदाय का मत्स्य व्यवसाय से गहरा संबंध है, और जुब्बा सहनी इसी समुदाय से आते थे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार की कोशिश है कि ऐसे स्वतंत्रता सेनानियों के नाम और उनके योगदान को देश की नई पीढ़ी तक पहुंचाया जाए। जुब्बा सहनी जैसे वीरों ने देश की आजादी के लिए अपना जीवन कुर्बान किया और उनके नाम पर नई योजना लाना उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

Tags:    

Similar News