पीएम मोदी ने दी ‘गीता जयंती’ की शुभकामनाएं, कहा- इसके दिव्य श्लोक हर पीढ़ी को निष्काम कर्म के लिए प्रेरित करते रहेंगे...
नई दिल्ली। आज पूरा देश श्रीमद्भगवद्गीता के अवतरण से जुड़े पावन दिवस ‘गीता जयंती’ मना रहा है। ऐसे में पीएम मोदी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट शेयर किया है। साथ ही साथ सभी को 'गीता जयंती’ की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने इस अवसर पर गीता को भारतीय संस्कृति, आध्यात्म और परंपरा का मार्गदर्शन करने वाला दिव्य ग्रंथ बताया।
पीएम ने दी गीता जयंती’ की शुभकामनाएं
बता दें कि पीएम ने पोस्ट में लिखा - देशभर के मेरे परिवारजनों को श्रीमद्भगवद्गीता के अवतरण से जुड़े पावन दिवस ‘गीता जयंती’ की ढेर सारी शुभकामनाएं। कर्तव्य-पालन के अनमोल संदेशों से सुशोभित इस दिव्य ग्रंथ का भारतीय पारिवारिक, सामाजिक और आध्यात्मिक जीवन में अत्यंत विशिष्ट स्थान रहा है। इसके दिव्य श्लोक हर पीढ़ी को निष्काम कर्म के लिए प्रेरित करते रहेंगे। जय श्री कृष्ण!