पीएम मोदी ने दी असम को 18 हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात! कहा- मैं शिव भक्त, सारा जहर निगल लेता हूं... विपक्ष पर जमकर बरसे

इसके साथ ही पीएम मोदी ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने भारत रत्न भूपेन हजारिका का अपमान किया है।;

By :  Aryan
Update: 2025-09-14 08:42 GMT

असम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुवाहाटी रिंग रोड परियोजना की आधारशिला रखी। पीएम ने असम में 18,530 करोड़ रुपये से अधिक की प्रमुख बुनियादी ढांचा और औद्योगिक विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया है। इनमें दरांग मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, जीएनएम स्कूल एवं बीएससी नर्सिंग कॉलेज शामिल है। पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि देश के विकास में उत्तर पूर्वी राज्यों की भूमिका बेहद खास है। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने भारत रत्न भूपेन हजारिका का अपमान किया है।

पीएम मोदी ने कहा

पीएम मोदी ने कहा कि आज पूरा देश विकसित भारत के निर्माण में एकजुटता दिखा रहा है। हमारे देश के युवाओं के लिए विकसित भारत एक सपने साथ दृढ़ संकल्प भी है। हमारे नॉर्थ ईस्ट के लोगों ने अपना बहुत योगदान दिया है।

उत्तर पूर्वी राज्यों के चमकने का समय आ चुका है

प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तर पूर्वी राज्यों के चमकने का समय आ चुका है। किसी भी क्षेत्र के विकास में कनेक्टिविटी की भूमिका खास होती है। सरकार उत्तर पूर्व में कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके तहत सड़कें, रेलवे और हवाई मार्गों का विकास हो रहा है। आने वाले दिनों में लोगों की जिंदगी आसान हो जायेगी। पीएम मोदी ने कहा कि 21वीं सदी के 25 साल बीत चुके हैं। अब 21वीं सदी का ये अगला हिस्सा ईस्ट का है, नॉर्थ ईस्ट का है।

मैं शिव का भक्त हूं, सारा जहर निगल लेता हूं

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस चाहे मुझे कितनी ही गालियां दे, मैं बाबा शिव का भक्त हूं, सारा जहर निगल लेता हूं। लेकिन जब किसी और का अपमान होता है, तो मैं इसे बर्दाश्त नहीं कर सकता। आपलोगों से पूछता हूं कि भूपेन दा को भारत रत्न से सम्मानित करने का मेरा फैसला सही था या नहीं।

अधिकारियों ने दी जानकारी

अधिकारियों ने बताया कि स्वास्थ्य सेवा परियोजनाओं में कुल मिलाकर 570 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। वहीं रिंग रोड वाली परियोजना की लागत लगभग 4,530 करोड़ रुपये है।


Tags:    

Similar News