प्रधानमंत्री मोदी ने इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से की बातचीत, जानें किन मुद्दों पर हुई चर्चा...
इससे पहले दोनों देशों के पीएम ने पिछले साल 10 दिसंबर 2025 को एक-दूसरे से फोन पर बात की थी।;
नई दिल्ली। पीएम मोदी और इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने आज यानी बुधवार को फोन पर एक-दूसरे से बातचीत की। जानकारी के मुताबिक, बातचीत के दौरान दोनों नेताओं के बीच रणनीतिक साझेदारी पर चर्चा हुई। इसके साथ ही पीएम मोदी ने नेतन्याहू और इजरायल की जनता को नए साल की शुभकामनाएं दीं। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा की।
आतंकवाद के मुद्दे पर हुई चर्चा
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि अपने दोस्त, पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से बात करके और उन्हें और इजरायल के लोगों को नए साल की बधाई देकर खुशी हुई। हमने आने वाले साल में इंडिया-इजरायल रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के मुद्दे पर चर्चा की। हमने क्षेत्र के हालात पर भी अपने विचार एक दूसरे से साझा किए, इसके साथ ही आतंकवाद से और मजबूती से लड़ने के अपने इरादे की पुनरावृति की।
दोनों नेताओं ने आतंकवाद की घोर आलोचना की
बता दें कि इससे पहले दोनों देशों के पीएम ने पिछले साल 10 दिसंबर 2025 को एक-दूसरे से फोन पर बात की थी। पीएम नेतन्याहू ने प्रधानमंत्री मोदी को फोन किया था और दोनों नेताओं ने भारत-इजरायल रणनीतिक साझेदारी में निरंतर प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। इसके अलावा, पीएम मोदी और नेतन्याहू ने आपसी हितों के लिए इन संबंधों को और मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई थी।
पीएम मोदी ने क्षेत्र में निष्पक्ष और स्थायी शांति के प्रयासों की पुष्टि की
दोनों नेताओं ने पश्चिम एशिया की स्थिति पर भी चर्चा की। पीएम मोदी ने क्षेत्र में निष्पक्ष और स्थायी शांति के प्रयासों, जिसमें गाजा शांति योजना का भी जिक्र है, के लिए भारत के समर्थन की पुष्टि की। वहीं दोनों नेताओं ने लगातार एक-दूसरे के संपर्क में बने रहने पर सहमति व्यक्त की।