PM MODI UNGA: टैरिफ के घमासान के बीच अगले महीने पीएम मोदी की ट्रंप से हो सकती है मुलाकात! जानें क्या होगा मौका
ब्राजील पारंपरिक रूप से सत्र का पहला वक्ता होगा;
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने मतलब सितंबर में अमेरिका की यात्रा कर सकते हैं। संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी वक्ताओं की अंतिम सूची के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सितंबर में होने वाले संयुक्त राष्ट्र महासभा के वार्षिक उच्च स्तरीय सत्र को संबोधित कर सकते हैं।
वार्षिक उच्च-स्तरीय सत्र की आम बहस 23 से 29 सितंबर तक चलेगी
संयुक्त राष्ट्र की ओर से जारी वक्ताओं की मसौदा सूची के मुताबिक ये खबर सामने आ रही है। नरेंद्र मोदी न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के वार्षिक उच्च-स्तरीय सत्र को संबोधित कर सकते हैं। जानकारी के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र महासभा का 80वां सत्र 9 सितंबर को शुरू होगा। जबकि उच्च-स्तरीय सत्र की आम बहस 23 से 29 सितंबर तक चलेगी। इसमें ब्राजील पारंपरिक रूप से सत्र का पहला वक्ता होगा, उसके बाद अमेरिका का नंबर होगा।
26 सितंबर को सत्र को संबोधित कर सकते हैं पीएम
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 23 सितंबर को यूएनजीए मंच से विश्व के नेताओं को संबोधित करेंगे। डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस में अपने दूसरे कार्यकाल में संयुक्त राष्ट्र सत्र को पहली बार संबोधित करेंगे। महासभा के 80वें सत्र की उच्च-स्तरीय बहस के लिए वक्ताओं की प्रारंभिक सूची के मुताबिक भारत सरकार के अध्यक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 सितंबर की सुबह सत्र को संबोधित करेंगे। वहीं, चीन, पाकिस्तान, इस्राइल एवं बांग्लादेश के शासनाध्यक्ष भी 26 सितंबर को ही संयुक्त राष्ट्र महासभा की आम बहस को संबोधित करेंगे।
ट्रंप के टैरिफ को भारत के विदेश मंत्रालय ने अनुचित और अविवेकपूर्ण कहा था
भारत और अमेरिका में व्यापार वार्ता के बीच में ही ट्रंप ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया। इनमें रूसी तेल की खरीद पर 25 प्रतिशत अतिरक्त टैरिफ भी शामिल है, जो 27 अगस्त से लागू किया जाएगा। ट्रंप के टैरिफ को भारत विदेश मंत्रालय ने अनुचित और अविवेकपूर्ण बताया था।