Parliament Winter Session: पीएम मोदी ने सभापति सीपी राधाकृष्णन का किया स्वागत, बोले-आपका मार्गदर्शन प्राप्त होना भी भारत के लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत...

Update: 2025-12-01 05:59 GMT

नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र के लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। आज एक दिसंबर को शीतकालीन सत्र का पहला दिन है। यह सत्र 19 दिसंबर तक चलेगा। शीतकालीन सत्र के दौरान विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा की जानी है। ऐसे में संसद के अंदर विपक्ष की ओर से गतिरोध के भी आसार दिख रहे हैं। वहीं पीएम मोदी ने राज्यसभा के सभापति सीपी राधाकृष्णन का स्वागत किया।

हमारे सभापति महोदय सामान्य परिवार से आते हैं

उन्होंने राज्य सभा में कहा कि हमारे सभापति महोदय सामान्य परिवार से आते हैं, इसके बावजूद आपका यहां तक पहुंचना, हम सबको मार्गदर्शन प्राप्त होना भी भारत के लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है। मेरा सद्भाग्य रहा है कि मैं आपसे लंबे समय से परिचित रहा हूं, साथ काम करने का अवसर मिला।

आप प्रोटोकॉल के परे रहे हैं

पीएम मोदी ने कहा कि आप देश के कई राज्यों में राज्यपाल या अन्य दायित्व संभालते रहे। झारखंड में तो आपने आदिवासी समाज के बीच अपना नाता बना लिया था, वहां के सीएम बड़े गर्व के साथ इन बातों का जिक्र करते थे। राजनेताओं के लिए भी चिंता होती थी कि जो भी गाड़ी हो उससे आप चलते रहते थे। आपने राज्यपाल के पद पर भी सेवा भाव को नई ऊंचाई दी। मैंने आपको कार्यकर्ता, सहयोगी, सांसद के रूप में देखा है। मैंने एक बात महसूस की है कि आम तौर पर सार्वजनिक जीवन में लोग पद का भार अनुभवन करते हैं तो कभी प्रोटोकॉल में दब जाते हैं, लेकिन आप प्रोटोकॉल के परे रहे हैं।

Tags:    

Similar News