PMO परिसर अब सेवातीर्थ के नाम से जाना जाएगा, सभी राजभवनों' का नाम बदलकर 'लोकभवन'
By : Anjali Tyagi
Update: 2025-12-02 10:33 GMT
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) वाले नए परिसर को 'सेवा तीर्थ' नाम दिया गया है। जिसका अर्थ है "सेवा का पवित्र स्थान"। इस नए परिसर के अन्य भवनों को 'सेवा तीर्थ-1', 'सेवा तीर्थ-2', और 'सेवा तीर्थ-3' नाम दिए गए हैं, जिनमें कैबिनेट सचिवालय और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (NSA) के कार्यालय भी होंगे।
'राजभवनों' का नाम बदलकर 'लोकभवन'
देश भर के सभी 'राजभवनों' का नाम बदलकर 'लोकभवन' कर दिया गया है। बता दें कि गृह मंत्रालय ने निर्देश दिया कि औपनिवेशिक विरासत को खत्म करने और लोकतांत्रिक भारतीय मूल्यों को प्राथमिकता देने के उद्देश्य से 'राजभवन' का नाम 'लोकभवन' और 'राज निवास' (केंद्र शासित प्रदेशों में उपराज्यपालों के निवास) का नाम 'लोक निवास' किया जाए।