फरीदाबाद में चलती गाड़ी में महिला से गैंगरेप मामले में पुलिस ने लिया एक्शन, दो गिरफ्तार
फरीदाबाद। हरियाणा के फरीदाबाद से झंकझोर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 25 वर्षीय महिला को कार में लिफ्ट देने के बहाने उससे गैंग रेप का मामला सामने आया है। आरोप है कि आरोपी 2 घंटे तक महिला को कार में फरीदाबाद-गुरुग्राम रोड पर घुमाया। देर रात 3:00 बजे महिला को एसजीएम नगर के पास चलती कार से फेंक कर भाग गए। हालांकि अब इस मामले में पुलिस ने एक्शन लेते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
संदिग्धों से आगे की पूछताछ चल रही है
फरीदाबाद पुलिस के PRO, सब-इंस्पेक्टर यशपाल सिंह ने कहा कि कल, 30 दिसंबर को एक रेप केस की रिपोर्ट कोटवाली पुलिस स्टेशन में आई थी। पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया। क्राइम ब्रांच टीम ने तुरंत एक्शन लिया, दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और गाड़ी बरामद कर ली। संदिग्धों से आगे की पूछताछ चल रही है।
मां से बहस के बाद सहेली के घर गई थी पीड़िता
महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया पीड़ित के परिजन की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है और पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक कर रही है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता की बहन ने शिकायत में बताया है कि रात 8:30 बजे उनके पास बहन की कॉल आई थी। उसे बताया गया कि घर में मां से कहा-सुनी हो गई है और वह अपनी सहेली के घर जा रही है। उसने कहा था कि फ्रेंड के घर से वह तीन घंटे में वापस आ जाएगी। पीड़िता की बहन के अनुसार, देर रात करीब 12:00 बजे पीड़िता कहीं जाने के लिए सवारी का इंतजार करने लगी। इसी दौरान वहां एक इको वैन रुकी जिसमें दो युवक पहले से बैठे हुए थे।