Premananda Maharaj: प्रेमानंद हो या कोई और मैं उसका गला काट देता...जान से मारने की यह धमकी फैल रही है जंगल में आग की तरह

Update: 2025-08-02 13:31 GMT

मथुरा देश के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज को सोशल मीडिया पर सुनने वाले लाखों लोग हैं। वहीं वृंदावन में उनका आश्रम है। इस बीच उनके अनुयाई के लिए एक झटका देने वाली बात सामने आई है। दरअसल, सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। एक युवक ने प्रेमानंद महाराज का गला काटने की बात कही।

सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया

बता दें कि यह टिप्पणी उस समय सामने आई जब संत प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वे युवाओं को मर्यादा, संयम और नैतिक जीवन जीने की सलाह दे रहे थे। दरअसल, फेसबुक पर कमेंट करते हुए सतना निवासी एक युवक ने संत प्रेमानंद महाराज का गला काटने की बात कही, जिससे सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया।

प्रेमानंद हो या कोई और मैं उसका गला काट देता

वहीं इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए सतना जिले के युवक शत्रुघ्न सिंह ने लिखा कि अगर वह मेरे घर की बात करता, तो चाहे वो प्रेमानंद हो या कोई और मैं उसका गला काट देता। इस आपत्तिजनक टिप्पणी के वायरल होते ही रीवा और सतना जिले के श्रद्धालुओं और सामाजिक संगठनों में आक्रोश फैल गया। लोगों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

कोई आधिकारिक शिकायत प्राप्त नहीं हुई है

हालांकि इस मामले में स्थानीय संगठनों ने कहा कि संतों और धार्मिक आस्थाओं के प्रति इस तरह की बयानबाजी असहनीय है और यह समाज में अशांति फैलाने का कार्य करती है। इस मामले को लेकर जब सतना के पुलिस अधीक्षक (एसपी) आशुतोष गुप्ता से संपर्क किया गया, तो उन्होंने बताया कि अब तक इस संबंध में कोई आधिकारिक शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। 

Tags:    

Similar News