राष्ट्रपति ट्रंप के भारत पर लगाए 25% अतिरिक्त टैरिफ का शेयर बाजार पर दिखा असर, सेंसेक्स 454 अंक लुढ़का, डॉलर के मुकाबले रुपया हुआ मजबूत

सोना हाजिर 0.4 प्रतिशत बढ़कर 3,380.76 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।;

Update: 2025-08-07 05:48 GMT

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के भारत पर लगाए 25% अतिरिक्त टैरिफ का असर गुरुवार को शेयर मार्केट पर दिखा। हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन बीएसई पर 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 250 अंकों यानी की गिरावट के साथ 80,412.94 पर कारोबार कर रहा था। लेकिन फिर 454 अंक तक और नीचे गिर गया। वहीं, एनएसई पर निफ्टी 50 भी कमजोर होकर 24,450 के पर लुढ़क कर आ गया। वहीं शुरुआती कारोबार में रुपया एक सीमित दायरे में कारोबार करते हुए 5 पैसे बढ़कर 87.67 प्रति डॉलर पर पहुंचा है।

डॉलर इंडेक्स 0.04 प्रतिशत बढ़कर 98.21 पर पहुंचा

दरअसल, राष्ट्रपति ट्रंप की तरफ भारत पर नए टैरिफ के ऐलान के बाद आए दोनों देशों में व्यापारिक तनाव की वजह से सुरक्षित निवेश के चलते सोने की मांग में गुरुवार के तेजी आयी है। सोना हाजिर 0.4 प्रतिशत बढ़कर 3,380.76 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अमेरिकी सोना वायदा 0.3 प्रतिशत उछलकर 3,443.30 डॉलर पर आ गया। हालांकि इस बीच, वायदा कारोबार में ब्रेंट क्रूड की कीमत 0.99% उछलकर 67.55 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई। छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स 0.04 प्रतिशत बढ़कर 98.21 पर पहुंच गया।

घरेलू बाजार में बिकवाली का बढ़ा दबाव

बता दें कि अमेरिका की ओर से लगाए गए 25 प्रतिशत टैरिफ और अतिरिक्त 25 प्रतिशत दंडात्मक टैरिफ का असर भारतीय बाजार पर साफ तौर पर देखा जा रहा है। वहीं 25 प्रतिशत टैरिफ का पहला चरण लागू हो चुका है। वैश्विक व्यापार तनाव और अमेरिका की इस टैरिफ नीति ने निवेशकों की धारणा पर नकारात्मक प्रभाव डाला है, जिससे घरेलू बाजार में बिकवाली का दबाव बढ़ा है।

Tags:    

Similar News