मवेशी चराने गए 50 वर्षीय व्यक्ति की दर्दनाक मौत, नक्सलियों के बिछाए बम से उड़े चिथड़े

यह हादसा उस समय हुआ जब कलमु गंगा नामक ग्रामीण अपने गांव पुजारिकांकेर के पास जंगल में मवेशी चराने गया था। यह क्षेत्र उसूर थाना क्षेत्र में आता है।;

By :  DeskNoida
Update: 2025-08-04 17:20 GMT

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सोमवार को नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी (इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) में विस्फोट हो गया, जिससे एक 50 वर्षीय व्यक्ति घायल हो गया। यह हादसा उस समय हुआ जब कलमु गंगा नामक ग्रामीण अपने गांव पुजारिकांकेर के पास जंगल में मवेशी चराने गया था। यह क्षेत्र उसूर थाना क्षेत्र में आता है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, शाम करीब 5 बजे गंगा जंगल में चराई के दौरान अनजाने में प्रेशर IED के संपर्क में आ गया, जिससे धमाका हो गया और उसके पैरों में चोटें आईं। मौके पर मौजूद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवानों ने प्राथमिक इलाज कर उसे उसूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा।

पुलिस ने बताया कि माओवादियों द्वारा जंगलों में चलने वाले कच्चे रास्तों पर अक्सर सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए ऐसे विस्फोटक लगाए जाते हैं। हालांकि कई बार आम नागरिक भी इनकी चपेट में आ जाते हैं।

पुलिस ने लोगों से जंगलों में सावधानी बरतने और किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन या सुरक्षा कैंप को देने की अपील की है।

गौरतलब है कि इससे पहले 13 जुलाई को बीजापुर के मड्डेड क्षेत्र में इसी तरह के एक हादसे में तीन लोग, जिनमें एक नाबालिग लड़की भी शामिल थी, घायल हुए थे। इस साल अब तक बस्तर क्षेत्र के सात जिलों में, जिनमें बीजापुर भी शामिल है, नक्सली हिंसा में 27 लोगों की जान जा चुकी है।

Tags:    

Similar News