राहुल गांधी का आरोप – लोकसभा चुनाव में 70-80 सीटों पर BJP ने की ‘वोट चोरी’
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार के सीतामढ़ी जिले में आयोजित एक जनसभा के दौरान केंद्र सरकार और भाजपा पर बड़ा हमला बोला।;
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार के सीतामढ़ी जिले में आयोजित एक जनसभा के दौरान केंद्र सरकार और भाजपा पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि बीते लोकसभा चुनाव में भाजपा ने कम से कम 70-80 सीटों पर ‘वोट चोरी’ की है।
वोटर अधिकार यात्रा में तीखा हमला
राहुल गांधी अपनी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के तहत बुधवार को सीतामढ़ी पहुंचे। यहां उन्होंने कहा,
"मैं पूरे आत्मविश्वास से कह सकता हूं कि भाजपा ने पिछले लोकसभा चुनाव में 70-80 सीटों पर वोट चोरी की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और चुनाव आयोग वोट चोर हैं। मैं अगले छह महीनों में इन्हें बेनकाब करूंगा।"
"पहले वोट, फिर अधिकार छीनती है BJP"
राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा सबसे पहले जनता का वोट चुराती है और उसके बाद जनता के अन्य अधिकार भी छीन लेती है।
उन्होंने आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा ने महाराष्ट्र में मतदाता सूची में फर्जी वोटर जोड़े और इसी आधार पर विधानसभा चुनाव जीते।
गुजरात मॉडल पर भी निशाना
राहुल गांधी ने भाजपा पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि,
"गुजरात मॉडल का असली मतलब है वोट चोरी।"