बिहार चुनाव से पहले राहुल गांधी का आएगा हाइड्रोजन बम! 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में करने वाले हैं बड़ा खुलासा

Update: 2025-11-05 05:44 GMT

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है। राजनीतिक दल एक दूसरे पर कटाक्ष करने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं। इस बीच अब पहले चरण के वोटिंग से एक दिन पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहे हैं। राहुल की प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया है। पार्टी ने लिखा कि हाइड्रोजन बम आ रहा है। राहुल की पीसी 12 होगी।

हाइड्रोजन बम लोडिंग

बता दें कि कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने एक्स पर लिखा कि हाइड्रोजन बम लोडिंग। राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। 1 सितंबर को राहुल गांधी ने बीजेपी को चेतावनी देते हुए कहा था कि वह वोट चोरी के अपने आरोपों के बारे में जल्द ही हाइड्रोजन बम छोड़ेंगे, क्योंकि महादेवपुरा के बारे में जो दिखाया गया वो सिर्फ एक एटम बम था। दरअसल, वोटर अधिकार यात्रा के अंतिम दिन एक सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने बीजेपी पर तीखे हमले किए।

इनकी सच्चाई देश को दिखाई जाएगी

वहीं उन्होंने कहा कि जिन ताकतों ने महात्मा गांधी की हत्या की वे अब भारत के संविधान को नष्ट करने की कोशिश कर रही हैं। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में 16 दिनों तक चली वोटर अधिकार यात्रा का उद्देश्य मतदाता अधिकारों के बारे में जागरूकता बढ़ाना और वोट चोरी और मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) में अनियमितताओं का विरोध करना था। राहुल ने कहा कि मैं बीजेपी से कहना चाहता हूं कि महादेवपुरा को लेकर हमने एटम बम दिखाया था, लेकिन जल्द ही हम हाइड्रोजन बम लेकर आएंगे। इनकी सच्चाई देश को दिखाई जाएगी।

वे आपका राशन कार्ड, जमीन छीन लेंगे

वहीं उन्होंने कहा कि मैं बिहार की जनता का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने हमारी मदद की मैं आपको गारंटी देता हूं कि हाइड्रोजन बम के बाद नरेंद्र मोदी जी इस देश को अपना चेहरा नहीं दिखा पाएंगे। लोकसभा में विपक्ष के नेता ने वोट चोरी को अधिकारों, आरक्षण, रोजगार, शिक्षा, लोकतंत्र की चोरी करार दिया। उन्होंने कहा कि हमने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और लोगों को दिखाया। चुनाव आयोग हमें मतदाता सूची, वीडियोग्राफी नहीं देता… हमने देश के सामने सबूत पेश किए। वोट चोरी का मतलब है हमारे अधिकारों, आरक्षण, रोजगार, शिक्षा, लोकतंत्र की चोरी। वे आपका राशन कार्ड, जमीन छीन लेंगे और इसे अडानी और अंबानी को दे देंगे।

Tags:    

Similar News